रिक्रूटमेंट कंपनियों की कमेंट्री में इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि आईटी कंपनियां सुस्ती के दौर से गुजर रही हैं। इसकी पुष्टि इस तथ्य से होती है कि आईटी कंपनियां अपने एंप्लॉयीज की संख्या घटा रही हैं। उन्होंने नई भर्तियों पर रोक लगाई हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 टॉप आईटी कंपनियों के एंप्लॉयीज की कुल संख्या में पिछले साल 76,572 कमी आई। इन कंपनियों में करीब 20 लाख लोग काम करते हैं। आईटी कंपनियों में छंटनी की वजह ग्लोबल स्लोडाउन के साथ ही नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को माना जा रहा है। पिछले साल हुई छंटनी में करीब 50 फीसदी सिर्फ Wipro और Infosys में हुई। टॉप पांच कंपनियों ने कुल 60,000 एंप्लॉयीज को नौकरी से निकाले।