IRCTC के शेयरों का कमाल, 1 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप पारकरने वाली नौंवी सरकारी कंपनी

IRCTC Stock Price: Covid-19 संक्रमण का डर खत्म होने से ट्रैवल बढ़ रहा है जिससे कंपनी को फायदा हो रहा है

अपडेटेड Apr 11, 2023 पर 6:40 PM
Story continues below Advertisement

IRCTC Stock Price: इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC ने पिछले कुछ दिनों में अपने निवेशकों को जबरदस्त मालामाल किया है। इस साल अब तक IRCTC के शेयर 300% चढ़ चुके हैं। मंगलवार को सुबह 10.37 पर IRCTC के शेयर 6.58% ऊपर 6264.65 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। इसी के साथ IRCTC नौंवी सरकारी कंपनी बन गई है जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है।

आज सुबह 9.20 मिनट पर IRCTC के शेयरों ने 7.1% ऊपर 6287.95 रुपए का लेवल छुआ। BSE पर कंपनी के शेयर 6283 रुपए पर

ट्रेड कर रहे थे। इसी के साथ IRCTC का मार्केट कैप 1.01 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया था।

 


निफ्टी में जल्द ही दिखेगा 19200 के ऊपर का स्तर, मेटल-बैंक और एनबीएफसी पर लगाएं दांव: विनय राजानी

IRCTC के अलावा जिन दूसरी सरकारी कंपनियों ने यह अहम आंकड़ा पार किया है उनमें SBI, कोल इंडिया, NMDC, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, SBI Life Insurance, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और SBI Cards शामिल हैं।

IRCTC की लिस्टिंग 18 अक्टूबर 2019 को 320 रुपए पर हुई थी। उसके बाद से अब तक IRCTC के शेयर 18 गुना यानी करीब 1727% बढ़ चुके हैं। सिर्फ इस साल यह 308.1% रिटर्न दे चुका है। और अगर सिर्फ एक महीने की बात करें इसने 58% का रिटर्न दिया है।

बाजार के जानकारों का मानना है कि कोरोनावायरस संक्रमण के मामले घटने के कारण लोग ट्रैवल शुरू करेंगे जिसका फायदा IRCTC को होगा। Marwadi Financial Services के वाइस प्रेसिडेंट (एडवाइजरी) अखिल राठी ने कहा, "IRCTC एक ऐसे बिजनेस में है जिसमें पूरी तरह उसकी मोनोपोली है। ऐसे में अगर अर्थव्यवस्था खुलती है तो IRCTC की आमदनी बढ़ेगी।"

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 19, 2021 11:04 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।