IRCTC Stock Price: इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के ऑफर फॉर सेल (OFS) को पहले दिन 15 दिसंबर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। गैर रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 15 दिसंबर को OFS खुला था। इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने आज 3800 करोड़ रुपए के शेयरों के लिए बोली लगाई है। OFS में निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी की एक अहम वजह ये रही कि इसका फ्लोर प्राइस 680 रुपए तय किया गया था जो बुधवार के बंद भाव से 7% कम है। सरकार ने 2.5% हिस्सेदारी बेचने का प्लान किया था। इसके ओवरसब्सक्राइब होने पर और 2.5% स्टेक सेल का प्रावधान है। इस हिसाब से पहले दिन की बोली के बाद देखा जाए तो सरकार IRCTC में 5% स्टेक बेच रही है। इस इश्यू में 10% स्टेक रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।