2023 में सभी एसेट्स का प्रदर्शन शानदार रहा था और यही एक चीज इडलवाइस म्यूचुअल फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और सीईओ राधिका गुप्ता (Radhika Gupta) को परेशान कर रही है। देश की 13वीं सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी की सीईओ ने कहा, "लोगों को 2024 में अपने पोर्टफोलियो में थोड़ा बदलाव करना चाहिए।" उनका मानना है इंक्रीमेंटल पैसा अब धीरे-धीरे लार्जकैप की तरफ ट्रांसफर होना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि निवेशकों को भविष्य के लिए पोर्टफोलियो बनाते समय मिडकैप और स्मॉलकैप को पूरी तरह नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।