SEBI के एक्शन के 1 महीने बाद आरए इनफ्लूएंसर ने दोबारा नियम तोड़ने की कोशिश की

सेबी ने एक महीना पहले इस रजिस्टर्ड एनालिस्ट (RA) को नोटिस जारी किया था। उसके शेयरों में निवेश के बारे में सलाह देने पर बाजार नियामक ने रोक लगा दी थी। उस पर एक फर्जी स्कीम में शामिल होने के आरोप हैं

अपडेटेड Feb 28, 2024 पर 5:42 PM
Story continues below Advertisement
आरए इनफ्लूएंसर और ऐसे दूसरे लोगों पर गलत तरीके से 7.41 करोड़ रुपये कमाने के आरोप हैं।

SEBI ने हाल में एक बिजनेस न्यूज चैनल के जिस गेस्ट एक्सपर्ट पर कार्रवाई की थी, वह गलत माध्यम से दोबारा मार्केट में एंटर होने की कोशिश कर रहा है। मुदीत गोयल 'मुदीत के मुनाफे' टैगलाइन के तहत निवेश के लिए शेयरों के नाम बताते थे। सेबी ने 8 फरवरी को जिन लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया था, उनमें गोयल का भी नाम था। गोयल ने रिसर्च एनालिस्ट (RA) का लाइसेंस किराए पर लेने के लिए एक रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट से संपर्क किया। गोयल खुद एक रजिस्टर्ड आरए हैं, लेकिन सेबी के नोटिस के बाद उन्हें अगले आदेश तक सिक्योरिटीज की खरीदफरोख्त करने से रोक दिया गया है।

सेबी के नोटिस के बाद शेयरों के बारे में सलाह देने पर रोक

कंपनी सेक्रेटरी आनंद कनकनी ने कहा कि सेबी के नोटिस का मतलब है कि आरए होने के बाद भी व्यक्ति अपने रजिस्ट्रेशन का इस्तेमाल निवेश के लिए शेयरों के बारे में सलाह देने या ट्रेडिंग कॉल के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता है। सेबी ने 8 फरवरी को गोयल और दूसरों के खिलाफ जो नोटिस जारी किया था, उसका संबंध एक फर्जी स्कीम से था। जी बिजनेस टीवी चैनल पर इस स्कीम से जुड़े गेस्ट एक्सपर्ट्स आते थे। पहली नजर में यह संकेत मिलता है कि गेस्ट एक्सपर्ट्स इस फर्जी स्कीम का हिस्सा था।


ऐसे होती थी फर्जीवाड़ा के जरिए कमाई

अंतरिम आदेश और शो-कॉज नोटिस में कहा गया है कि गेस्ट एक्सपर्ट्स अपने एसोसिएट्स को शो प्रसारित होने से पहले ही यह बता देते थे कि वे किन शेयरों में निवेश की सलाह देंगे। इसके बाद एसोसिएट्स उन शेयरों में पॉजिशन लेते थे। फिर, शो प्रसारित होने के बाद अपना पॉजिशन रिवर्स कर देते थे। सबूत इस बात के संकेत देते हैं कि इस तरह से होने वाले प्रॉफिट में गेस्ट एक्सपर्ट्स को हिस्सा मिलता था। गोयल और ऐसे दूसरे लोगों के गलत तरीके से 7.41 करोड़ रुपये कमाने के आरोप हैं।

आरए लाइसेंस के लिए 15000 किराए का ऑफऱ

मनीकंट्रोल को गोयल और आरए के बीच हुई बातचीत की जानकारी है। इसमें गोयल ने आरओ को उसके लाइसेंस का इस्तेमाल उसके टेलीग्राम चैनल पर करने के एवज में हर महीने 15,000 रपये देने का ऑफर दिया है। यह मैसेजिंग चैनल सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए ओपन है। इसके लिए सब्सक्राइबर्स फीस चुकाते हैं। इसके बदले में उन्हें ट्रेडिंग कॉल, एंट्री प्राइस, टारगेट और स्टॉपलॉस की जानकारी दी जाती थी।

यह भी पढ़ें: AMFI ने एएमसी को स्मॉलकैप-मिडकैप इनवेस्टर्स को नुकसान से बचाने के लिए पॉलिसी तैयार करने को कहा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 28, 2024 5:37 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।