क्रिप्टोकरेंसी को अपनाने की बात करें तो दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले भारत काफी आगे हैं। ब्रोकरचूजर (Brokerchooser) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या पर नजर डालें तो 10 करोड़ से ज्यादा निवेशकों के साथ भारत, अमेरिका और रूस सहित दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में काफी आगे है।
अमेरिका में केवल 2.74 करोड़ क्रिप्टो निवेशक हैं। वहीं रूस में इनकी संख्या 1.73 करोड़ है। Zerodha के फाउंडर नितिन कामत ने भी अपने ट्वीट पर इस बात को हाईलाइट किया है कि भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा क्रिप्टो अवेयर देश है। इसके अलावा कुल पॉपुलेशन में क्रिप्टो निवेशकों की संख्या के नजरिए से भी भारत पांचवां सबसे बड़ा देश है। देश में क्रिप्टो करेंसी के बाजार में सालाना आधार पर करीब 651 फीसदी की बढ़ती देखने को मिल रही है।