Get App

ब्रोकरेजेस ने आज के बाजार में 1 stock में कराई खरीदारी और दूसरे में कराई बिकवाली, जानिये Share के नाम

आज गिरावट में डीलिंग रूम्स ने इस स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी

Pratima Sharmaअपडेटेड Apr 11, 2023 पर 6:37 PM
ब्रोकरेजेस ने आज के बाजार में 1 stock में कराई खरीदारी और दूसरे में कराई बिकवाली, जानिये Share के नाम

सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन 2 बजे से बाजार बंद होने तक खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता आपको बताते हैं कि शेयर डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।

इसके साथ ही मिडकैप सेगमेंट में डीलिंग रूम किस स्टॉक पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है।

जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें