ब्रोकरेजेस ने आज के बाजार में 1 stock में कराई खरीदारी और दूसरे में कराई बिकवाली, जानिये Share के नाम

आज गिरावट में डीलिंग रूम्स ने इस स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी

अपडेटेड Apr 11, 2023 पर 6:37 PM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन 2 बजे से बाजार बंद होने तक खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता आपको बताते हैं कि शेयर डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।

    इसके साथ ही मिडकैप सेगमेंट में डीलिंग रूम किस स्टॉक पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है।

    जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-


    Nomura ने कई सालों बाद पहली बार घटाई Reliance Industries की रेटिंग, जानिए पूरा मामला

    SIEMENS

    डीलर्स ने आज सीमेंस के स्टॉक पर खरीदारी करवाई। यतिन ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से बताया कि डीलर्स ने इसमें  POSITIONAL BUY की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। इसमें DEALERS को 2380-2400 रुपये के TARGET आने की उम्मीद है। इसमें आज OPEN INTEREST 13% दिखाई दिया और FRESH LONGS भी इस काउंटर में बनते देखे गये।

    TITAN

    वहीं आज के बाजार के हिसाब से दूसरे स्टॉक में डीलिंग रूम्स ने STBT STRATEGY यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की राय दी। उनका कहना है कि TATA GROUP के STOCKS में आज PROFIT BOOKING देखने को मिली है। इस स्टॉक में DEALERS की 2490-2500 के LEVELS तक DOWNSIDE नजर आती है। इसमें आज OPEN INTEREST 4% नजर आया जबकि FRESH SHORTS बनते देखे गये।

    सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

    Pratima Sharma

    Pratima Sharma

    First Published: Oct 19, 2021 4:15 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।