Buzzing Stocks : सितंबर में म्यूचुअल फंड्स ने काफी अच्छी खरीदारी की है। उन्होंने बड़े ब्लॉक डील के साथ-साथ कुछ छुपे रुस्तमों में भी हिस्सेदारी खरीदी है। एएमएफआई के आंकड़ों से पता चलता है कि एसआईपी के जरिए होने वाला निवेश सितंबर में 16,402 करोड़ रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। इसमें अगस्त महीने के 15,814 करोड़ रुपये के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। आइए देखते हैं कि सितंबर महीने में देश के दिग्गज फंड हाउसों ने क्या खरीदा और बेचा है।