Buzzing Stocks : सितंबर में म्यूचुअल फंड्स ने काफी अच्छी खरीदारी की है। उन्होंने बड़े ब्लॉक डील के साथ-साथ कुछ छुपे रुस्तमों में भी हिस्सेदारी खरीदी है। एएमएफआई के आंकड़ों से पता चलता है कि एसआईपी के जरिए होने वाला निवेश सितंबर में 16,402 करोड़ रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। इसमें अगस्त महीने के 15,814 करोड़ रुपये के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। आइए देखते हैं कि सितंबर महीने में देश के दिग्गज फंड हाउसों ने क्या खरीदा और बेचा है।
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund): एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में लगभग 949 करोड़ रुपये की, कोटक महिंद्रा बैंक में 691 करोड़ रुपये की और एचडीएफसी बैंक में कुल 561 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। इसमें लार्सन एंड टुब्रो में 330 करोड़ रुपये, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन में करीब 307 करोड़ रुपये और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में करीब 205 करोड़ रुपये की बिकवाली की। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड से सितंबर में आदित्य विजन और जेएसडब्ल्यू इंफ्रा को पहली बार शामिल किया है। जबकि यहा फंड हिंदुजा ग्लोबल से पूरी तरह से बाहर हो गया है।
एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund: एसबीआई म्यूचुअल फंड ने सितंबर में एचडीएफसी बैंक में 1296 करोड़ रुपये की आईसीआईसीआई बैंक मे 877 करोड़ रुपये की और इंफोसिस में 464 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। वहीं, फंड हाउस ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 1,736 करोड़ रुपये के, एनएचपीसी में लगभग 805 करोड़ रुपये और लार्सन एंड टुब्रो में लगभग 529 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। सितंबर में इस फंड में साई सिल्क्स और वीआरएल लॉजिस्टिक्स को नया प्रवेश मिला है। जबकि एसबीआई म्यूचुअल फंड इस अवधि में कैमलिन फाइन पूरी तरह से बाहर हो गया है।
कोटक म्यूचुअल फंड (Kotak Mutual Fund): कोटक म्यूचुअल फंड ने सितंबर में एनटीपीसी में लगभग 418 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 330 करोड़ रुपये और इंडसइंड बैंक में 285 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी है। इसके साथ ही इसने अदानी एंटरप्राइजेज में लगभग 255 करोड़ रुपये की, इंफोसिस में 210 करोड़ रुपये और लार्सन एंड टुब्रो में करीब 210 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। इस फंड हाउस ने आरआर काबेल और वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स में नया निवेश किया है। जबकि हैपिएस्ट माइंड्स टेक पूरी तरह से बाहर हो गई है।
एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund): एक्सिस म्यूचुअल फंड ने सितंबर में मारुति सुजुकी 73 करोड़ रुपये की, टाटा मोटर्स में भी 73 करोड़ रुपए की और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 108 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में हिस्सेदारी घटाई है। आरआर काबेल और एलएंडटी फाइनेंशियल होल्डिंग्स में नया निवेश किया है। जबकि टीटीके प्रेस्टीज से पूरी तरह से बाहर हो गई है।
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon India Mutual Fund): नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर में निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने अपने पोर्टफोलियो में शीला फोम, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट्स और ग्रासिम इंडस्ट्रीज को जोड़ा है। इस फंड में हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी को भी शामिल किया गया है। फंड की टॉप लार्ज-कैप कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और लार्सन एंड टुब्रो शामिल हैं। निप्पॉन इंडिया सितंबर में जेएसडब्ल्यू स्टील, एनएचपीसी और बीपीसीएल से पूरी तरह से निकल गया है।
क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund): ताजे डेटा से पता चलता है कि सितंबर में अदानी पोर्ट्स, एसजेवीएन और ग्रासिम इंडस्ट्रीज इस फंड के टॉप पिक रहे हैं। इसने एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और यूनियन बैंक में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। क्वांट की टॉप लार्ज-कैप होल्डिंग्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और पंजाब नेशनल बैंक शामिल हैं। जबकि इसकी टॉप मिड-कैप होल्डिंग्स में पीरामल एंटरप्राइजेज, एस्कॉर्ट्स कुबोटा और अरबिंदो फार्मा शामिल हैं।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund): आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने सितंबर में एचडीएफसी बैंक में लगभग 1,122 करोड़ रुपये की, आईसीआईसीआई बैंक में 745 करोड़ रुपये की और हिंद यूनिलीवर में 589 करोड़ रुपये की खरीदारी की। वहीं, इस फंड ने ओएनजीसी में 880 करोड़ रुपये, लार्सन एंड टुब्रो में 478 करोड़ रुपये और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में लगभग 461 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। सितंबर में इसने यात्रा ऑनलाइन और साई सिल्क्स में नई खरीदारी की है। जबकि टार्सन से पूरी तरह से बाहर हो गया है