Get App

अहम खबरें: रेलवे में RITES ने रेगुलेटर पर सौंपी सिफारिश, रिपोर्ट के आधार पर तैयार होगा कैबिनेट नोट

रेलवे में रेगुलेटर नियुक्त करने को लेकर रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमी सर्विस (RITES) ने अपनी सिफारिशें सौंप दी हैं।

Pratima Sharmaअपडेटेड Jan 13, 2023 पर 12:55 PM
अहम खबरें: रेलवे में RITES ने रेगुलेटर पर सौंपी सिफारिश, रिपोर्ट के आधार पर तैयार होगा कैबिनेट नोट

रेलवे में रेगुलेटर नियुक्त करने को लेकर रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमी सर्विस (RITES) ने अपनी सिफारिशें सौंप दी हैं। RITES ने रेगुलेटर के दायरा बड़ा रखने की सिफारिश है। रेगुलेटर के दायरे में पैसेंजर्स और फ्रेट दोनों को शामिल करने की सिफारिश की है।  इसके साथ ही रेलवे में निवेशक कंपनी के हित की भी रक्षा करेगा। राइट्स की रिपोर्ट की स्टडी के बाद  कैबिनेट नोट बनाया जाएगा।

दूसरी अहम खबर पर नजर डाले तो अमेरिकी कांग्रेस की हाउस जुडिशियरी कमेटी ने अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजॉस और मुख्य अधिकारियों पर कांग्रेस को गुमराह करने और झूठ बोलने का आरोप लगाया है। कमिटी मामले आपराधिक जांच कराने पर विचार कर रही है। कमिटी ने अमेजॉन पर भारत में सर्च रिजल्ट को प्रभावित करने का हवाला भी दिया है।

बता दें कि कमिटी आपराधिक जांच पर विचार कर रही है। जुडिशियरी हाउस कमेटी ने CEO को चिट्ठी लिखी है जिसमें  अमेजॉन को सबूत देने का आखरी मौका दिया है। भारत में अनुचित कारोबार का हवाला भी दिया है। US जुडिशियरी हाउस कमिटी ने बिक्री बढ़ाने के लिए सर्च रिजल्ट को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है। हालांकि कंपनी ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें