अहम खबरें: रेलवे में RITES ने रेगुलेटर पर सौंपी सिफारिश, रिपोर्ट के आधार पर तैयार होगा कैबिनेट नोट

रेलवे में रेगुलेटर नियुक्त करने को लेकर रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमी सर्विस (RITES) ने अपनी सिफारिशें सौंप दी हैं।

अपडेटेड Jan 13, 2023 पर 12:55 PM
Story continues below Advertisement

रेलवे में रेगुलेटर नियुक्त करने को लेकर रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमी सर्विस (RITES) ने अपनी सिफारिशें सौंप दी हैं। RITES ने रेगुलेटर के दायरा बड़ा रखने की सिफारिश है। रेगुलेटर के दायरे में पैसेंजर्स और फ्रेट दोनों को शामिल करने की सिफारिश की है।  इसके साथ ही रेलवे में निवेशक कंपनी के हित की भी रक्षा करेगा। राइट्स की रिपोर्ट की स्टडी के बाद  कैबिनेट नोट बनाया जाएगा।

बैंकिंग सेक्टर के बैड लोन्स में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने का अनुमानः Crisil

दूसरी अहम खबर पर नजर डाले तो अमेरिकी कांग्रेस की हाउस जुडिशियरी कमेटी ने अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजॉस और मुख्य अधिकारियों पर कांग्रेस को गुमराह करने और झूठ बोलने का आरोप लगाया है। कमिटी मामले आपराधिक जांच कराने पर विचार कर रही है। कमिटी ने अमेजॉन पर भारत में सर्च रिजल्ट को प्रभावित करने का हवाला भी दिया है।


बता दें कि कमिटी आपराधिक जांच पर विचार कर रही है। जुडिशियरी हाउस कमेटी ने CEO को चिट्ठी लिखी है जिसमें  अमेजॉन को सबूत देने का आखरी मौका दिया है। भारत में अनुचित कारोबार का हवाला भी दिया है। US जुडिशियरी हाउस कमिटी ने बिक्री बढ़ाने के लिए सर्च रिजल्ट को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है। हालांकि कंपनी ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

 

Pratima Sharma

Pratima Sharma

First Published: Oct 19, 2021 4:58 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।