Multibagger stocks: पिछले एक साल के दौरान छोटे मार्केट कैप वाले स्टॉक्स में लॉर्ज कैप वाले स्टॉक की तुलना में काफी उठा- पटक देखने को मिली है उदाहरण के लिए माइक्रो कैप सेक्टर के इंडेक्स, निफ्टी माइक्रो कैप 250 ने पिछले साल 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। जबकि इसी अवधि में निफ्टी 50 में 1 फीसीद की बढ़त देखने को मिली है। माइक्रोकैप वाले स्टॉक काफी जोखिम वाले होते हैं। साथ ही इनमें काफी ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना भी होती है। फंड मैनेजेर अपने पोर्टफोलियो में माइक्रो कैप शेयरों को शामिल करने के लिए तमाम मानकों का पालन करते हैं। इन मानकों के आधार पर ही वे लॉन्ग टर्म में आउटपरफॉर्म करने वाले माइक्रोकैप शेयरों की पहचान करते हैं।