मल्टीबैगर स्टॉक्स की कर रहे हैं तलाश तो PMS के पसंदीदा इन माइक्रोकैप स्टॉक्स पर डालें एक नजर

Multibagger stocks:माइक्रोकैप वाले स्टॉक काफी जोखिम वाले होते हैं। साथ ही इनमें काफी ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना भी होती है। फंड मैनेजेर अपने पोर्टफोलियो में माइक्रो कैप शेयरों को शामिल करने के लिए तमाम मानकों का पालन करते हैं। इन मानकों के आधार पर ही वे लॉन्ग टर्म में आउटपरफॉर्म करने वाले माइक्रोकैप शेयरों की पहचान करते हैं। यहां हम पोर्टफोलियो मैनजमेंट सर्विसेज के पसंदीदा माइक्रोकैप स्टॉक की सूची दे रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 13, 2023 पर 3:34 PM
मल्टीबैगर स्टॉक्स की कर रहे हैं तलाश तो PMS के पसंदीदा इन माइक्रोकैप स्टॉक्स पर डालें एक नजर
कैमलिन फाइन साइंस का मार्केट कैप 2001 करोड़ रुपए है। ये स्टॉक 7 पीएमएस स्ट्रैटेजीज में शामिल है। इनमें सेंट्रम पीएमएस - माइक्रो और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल - पाइप पोर्टफोलियो जैसे नाम शामिल हैं

Multibagger stocks: पिछले एक साल के दौरान छोटे मार्केट कैप वाले स्टॉक्स में लॉर्ज कैप वाले स्टॉक की तुलना में काफी उठा- पटक देखने को मिली है उदाहरण के लिए माइक्रो कैप सेक्टर के इंडेक्स, निफ्टी माइक्रो कैप 250 ने पिछले साल 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। जबकि इसी अवधि में निफ्टी 50 में 1 फीसीद की बढ़त देखने को मिली है। माइक्रोकैप वाले स्टॉक काफी जोखिम वाले होते हैं। साथ ही इनमें काफी ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना भी होती है। फंड मैनेजेर अपने पोर्टफोलियो में माइक्रो कैप शेयरों को शामिल करने के लिए तमाम मानकों का पालन करते हैं। इन मानकों के आधार पर ही वे लॉन्ग टर्म में आउटपरफॉर्म करने वाले माइक्रोकैप शेयरों की पहचान करते हैं।

यहां हम पोर्टफोलियो मैनजमेंट सर्विसेज (PMS)के पसंदीदा माइक्रोकैप स्टॉक की सूची दे रहे हैं। जिनके आगे चलकर आटपरफॉर्म करने की संभावना है। इनमें से अधिकांश स्टॉक आगे मल्टीबैगर साबित हो सकते हैं। बता दें कि इन स्टॉक से संबधित आकंडे 31 मार्च 2023 तक के हैं। गौरतलब है कि जिन कंपनियों की मार्केट कैप 20000 करोड़ रुपये से कम होती है उनको माइक्रो कैप कहा जाता है। स्रोत: Finalyca – PMSBazaar.

आइए डालते हैं इन स्टॉक्स पर एक नजर

मयूर यूनिकोटर्स (Mayur Uniquoters):मयूर यूनिकोटर्स का मार्केट कैप 1846 करोड़ रुपए है। ये स्टॉक 9 पीएमएस स्ट्रैटेजीज में शामिल है। इनमें पीजीआईएम इंडिया - फीनिक्स पोर्टफोलियो और कार्नेलियन कैपिटल - शिफ्ट जैसे नाम शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें