बाजार में आज अंतरिम बजट के बाद भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। इंट्राडे में मिडकैप, स्मॉलकैप, निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी, मिडकैप और स्मॉलकैप सभी में तेजी देखी गई। वहीं बैंक निफ्टी दिन की ऊंचाई से 900 अंक से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में खरीदारी नजर आई। बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स 440 अंक चढ़कर 72 हजार 86 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 156 अंक चढ़कर 21 हजार 854 पर बंद हुआ। वहीं बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने जेएसपीएल, ओएनजीसी, सेल और सेंचुरी टेक्सटाइल्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी।
Arihant Capital की कविता जैन का सस्ता ऑप्शनः JSPL
Arihant Capital की कविता जैन ने कहा कि जेएसपीएल के स्टॉक में फरवरी की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 780 के स्ट्राइक वाली कॉल 30 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 35 से 40 से 45 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 23 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से ओएनजीसी के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 263 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 256 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 259 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का चार्ट का चमत्कार शेयरः SAIL
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में सेल पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 129 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 128 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 132 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
AUM Capital के राजेश अग्रवाल का मिडकैप फंडा स्टॉकः Century Textiles
AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज सेंचुरी टेक्सटाइल्स के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 1552 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें लंबी अवधि तक बने रहने पर अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)