Union Budget 2022: जैसे ही केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमन ने पार्लियामेंट में 3 साल की अवधि में 400 नए वंदे भारत ट्रेनों को शुरू करने का एलान किया वैसे ही IRCTC के शेयर में जोरदार तेजी आती दिखी। आज सुबह से यह स्टॉक साइडवेज कारोबार करता नजर आ रहा था लेकिन वित्त मंत्री के इस एलान के बाद इसमें पंख लग गए और इंट्राडे में इसने ₹899.90 का ऑलटाइम हाई छु लिया।