Get App

Union Budget 2022: 400 नए वंदे भारत ट्रेन शुरु करने का एलान ने IRCTC के शेयरों में भरा जोश

IRCTC के शेयर पर बात करते हुए आईएफएफएल सिक्योरिटी के अनुज गुप्ता का कहना है कि इस स्टॉक में वर्तमान भाव पर 1000 रुपये के शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी की जा सकती है ।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2022 पर 1:08 PM
Union Budget 2022: 400 नए वंदे भारत ट्रेन शुरु करने का एलान ने IRCTC के शेयरों में भरा जोश
GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि 400 नए वंदे भारत ट्रेन के ऐलान से IRCTC के शेयर को ईंधन मिलेगा।

Union Budget 2022:  जैसे ही केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमन ने पार्लियामेंट में 3 साल की अवधि में 400 नए वंदे भारत ट्रेनों को शुरू करने का एलान किया वैसे ही IRCTC के शेयर में जोरदार तेजी आती दिखी। आज सुबह से यह स्टॉक साइडवेज कारोबार करता नजर आ रहा था लेकिन वित्त मंत्री के इस एलान के बाद इसमें पंख लग गए और इंट्राडे में इसने ₹899.90 का ऑलटाइम हाई छु लिया।

बाजार जानकारों का कहना है कि वित्त मंत्री का यह एलान IRCTC के शेयर के लिए बिग पॉजिटीव है। इस स्टॉक में करेंट लेवल पर खरीदारी की सलाह देते हुए जानकारों का कहना हैकि यह स्टॉक में लॉन्ग टर्म में 1400 रुपये तक का स्तर दिखा सकता है ।

IRCTC के शेयर पर बात करते हुए आईएफएफएल सिक्योरिटी के अनुज गुप्ता का कहना है कि इस स्टॉक में वर्तमान भाव पर 1000 रुपये के शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी की जा सकती है ।इसके लिए 840 रुपये का स्टॉपलॉस लगाए। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक का चार्ट पैटर्न काफी अच्छा नजर आ रहा है और वंदे भारत ट्रेन पर बजट में हुए ऐलान से इसके फंडामेटल्स को और मजबूती मिलेगी।

GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि 400 नए वंदे भारत ट्रेन के ऐलान से IRCTC के शेयर को ईंधन मिलेगा। वित्त मंत्री ने बजट 2022 के अपने बजट भाषण में ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स को भी बूस्ट देने का एलान किया है। उम्मीद है कि इन एलानों से IRCTC को फायदा होगा और लॉन्ग टर्म में यह हमें 1400 रुपये तक जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें