Get App

बजट के पहले बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी 17550 के करीब, शॉर्ट टर्म में ये शेयर कराएंगे जोरदार कमाई

Punjab National Bank: Buy | LTP: Rs 41.55 | इस स्टॉक में 38 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 45.80 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी.

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2022 पर 10:24 AM
बजट के पहले बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी 17550 के करीब, शॉर्ट टर्म में ये शेयर कराएंगे जोरदार कमाई
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 24765 के आसपास नजर आ रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इडेक्स 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 29470 के आसपास दिख रहा है।

बजट के दिन आज बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बजट से पहले बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी ने दोहरा शतक लगा दिया है। निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी है। इसके अलावा रियल्टी, हाउसिंग फाइनेंस शेयरों में भी जबरदस्त जोश नजर आ रहा है।

बैंकिंग शेयरों मे जोश का असर यह है कि बैंक निफ्टी करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ 38702 के आसपास नजर आ रहा है। इसके बाद सबसे ज्यादा तेजी फाइनेंशियल सर्विसेस शेयरों में देखने को मिल रही है। निफ्टी का फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स 1.83 फीसदी ऊपर नजर आ रहा है। इसके अलावा निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.91 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.78 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.79 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करता दिख रहा है। फार्मा शेयर जबरदस्त जोश में है। जिसके चलते निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.86 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

Union Budget 2022: आज इन शेयरों और सेक्टरों पर रहे नजर, बजट के दिन और उसके बाद भी इनमें हो सकती है जोरदार कमाई

दिग्गज शेयरों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों मे भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 24765 के आसपास नजर आ रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इडेक्स 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 29470 के आसपास दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें