Gujarat Fluorochemicals (GFL) में कॉस्टिंग सोडा और PTFE की मजबूत बिक्री के चलते मजबूत तीसरी तिमाही में नतीजे पेश किए है। जिसके चलते तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में जोरदार बढ़त देखने को मिली है। ब्रोकरेज हाउस Edelweiss ने हाल ही में Gujarat Fluorochemicals का कवरेज शुरु किया है।