Get App

Dabur की कारोबारी रणनीति से एनालिस्ट हुए उत्साहित, स्टॉक में 16% तेजी की जताई उम्मीद

Dabur के सीईओ मोहित मल्होत्रा की रणनीति से कंपनी के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2019 में पोर्टफोलियो पेनीट्रेशन 69 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 23 में 76 प्रतिशत हो गया। कंपनी की बिक्री में वित्त वर्ष 2019-23 के दौरान में औसतन 7.8 प्रतिशत की वार्षिक ग्रोथ हुई। जबकि वित्त वर्ष 2015-19 के दौरान इसकी ग्रोथ 2.2 प्रतिशत ही देखने को मिली थी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Sep 18, 2023 पर 1:35 PM
Dabur की कारोबारी रणनीति से एनालिस्ट हुए उत्साहित, स्टॉक में 16% तेजी की जताई उम्मीद
Dabur पर मोतीलाल ओसवाल ने 660 रुपये के टारगेट के साथ 'खरीदारी' की रेटिंग दी है। ये टारगेट प्राइस इसके मौजूदा भाव से लगभग 16 प्रतिशत अधिक है

Dabur share price : एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर (Dabur) ने अपनी रणनीति और बिजनेस सेगमेंट में नए डेवलपमेंट्स को बताने के लिए 15 सितंबर को 'कैपिटल मार्केट डे' ('Capital Markets Day') का आयोजन किया था। इसके बाद एनालिस्ट का कहना है कि कंपनी मौजूदा कैटेगरीज में अपने कारोबार को बढ़ाने, निकटवर्ती बाजारों में व्यवसाय करने और प्रीमियम प्रोडक्ट्स के जरिये मार्जिन बढ़ाने पर फोकस कर रही है। इसके चलते एफएमसीजी सेक्टर से डाबर एक पसंदीदा स्टॉक बनता जा रहा है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 2019 से सीईओ मोहित मल्होत्रा ​​के नेतृत्व में कंपनी ने हर लिहाज से अच्छी प्रदर्शन किया है।

सीईओ मोहित मल्होत्रा की रणनीति से कंपनी का कारोबार सुधरा

मोतीलाल ओसवाल ने एक नोट में कहा कि सीईओ मोहित मल्होत्रा (CEO Mohit Malhotra) की रणनीति से कंपनी के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। वित्त वर्ष 2019 में पोर्टफोलियो पेनीट्रेशन 69 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 23 में 76 प्रतिशत हो गया। वित्त वर्ष 2019-23 के दौरान में कंपनी की बिक्री में औसतन 7.8 प्रतिशत की वार्षिक ग्रोथ हुई। जबकि वित्त वर्ष 2015-19 के दौरान इसकी ग्रोथ 2.2 प्रतिशत रही थी।

डाबर को 75 प्रतिशत रेवन्यू घरेलू बाजार से और 25 प्रतिशत निर्यात से प्राप्त होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें