Dabur share price : एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर (Dabur) ने अपनी रणनीति और बिजनेस सेगमेंट में नए डेवलपमेंट्स को बताने के लिए 15 सितंबर को 'कैपिटल मार्केट डे' ('Capital Markets Day') का आयोजन किया था। इसके बाद एनालिस्ट का कहना है कि कंपनी मौजूदा कैटेगरीज में अपने कारोबार को बढ़ाने, निकटवर्ती बाजारों में व्यवसाय करने और प्रीमियम प्रोडक्ट्स के जरिये मार्जिन बढ़ाने पर फोकस कर रही है। इसके चलते एफएमसीजी सेक्टर से डाबर एक पसंदीदा स्टॉक बनता जा रहा है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 2019 से सीईओ मोहित मल्होत्रा के नेतृत्व में कंपनी ने हर लिहाज से अच्छी प्रदर्शन किया है।