Credit Cards

Dabur की कारोबारी रणनीति से एनालिस्ट हुए उत्साहित, स्टॉक में 16% तेजी की जताई उम्मीद

Dabur के सीईओ मोहित मल्होत्रा की रणनीति से कंपनी के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2019 में पोर्टफोलियो पेनीट्रेशन 69 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 23 में 76 प्रतिशत हो गया। कंपनी की बिक्री में वित्त वर्ष 2019-23 के दौरान में औसतन 7.8 प्रतिशत की वार्षिक ग्रोथ हुई। जबकि वित्त वर्ष 2015-19 के दौरान इसकी ग्रोथ 2.2 प्रतिशत ही देखने को मिली थी

अपडेटेड Sep 18, 2023 पर 1:35 PM
Story continues below Advertisement
Dabur पर मोतीलाल ओसवाल ने 660 रुपये के टारगेट के साथ 'खरीदारी' की रेटिंग दी है। ये टारगेट प्राइस इसके मौजूदा भाव से लगभग 16 प्रतिशत अधिक है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Dabur share price : एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर (Dabur) ने अपनी रणनीति और बिजनेस सेगमेंट में नए डेवलपमेंट्स को बताने के लिए 15 सितंबर को 'कैपिटल मार्केट डे' ('Capital Markets Day') का आयोजन किया था। इसके बाद एनालिस्ट का कहना है कि कंपनी मौजूदा कैटेगरीज में अपने कारोबार को बढ़ाने, निकटवर्ती बाजारों में व्यवसाय करने और प्रीमियम प्रोडक्ट्स के जरिये मार्जिन बढ़ाने पर फोकस कर रही है। इसके चलते एफएमसीजी सेक्टर से डाबर एक पसंदीदा स्टॉक बनता जा रहा है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 2019 से सीईओ मोहित मल्होत्रा ​​के नेतृत्व में कंपनी ने हर लिहाज से अच्छी प्रदर्शन किया है।

    सीईओ मोहित मल्होत्रा की रणनीति से कंपनी का कारोबार सुधरा

    मोतीलाल ओसवाल ने एक नोट में कहा कि सीईओ मोहित मल्होत्रा (CEO Mohit Malhotra) की रणनीति से कंपनी के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। वित्त वर्ष 2019 में पोर्टफोलियो पेनीट्रेशन 69 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 23 में 76 प्रतिशत हो गया। वित्त वर्ष 2019-23 के दौरान में कंपनी की बिक्री में औसतन 7.8 प्रतिशत की वार्षिक ग्रोथ हुई। जबकि वित्त वर्ष 2015-19 के दौरान इसकी ग्रोथ 2.2 प्रतिशत रही थी।

    डाबर को 75 प्रतिशत रेवन्यू घरेलू बाजार से और 25 प्रतिशत निर्यात से प्राप्त होता है।


    मोतीलाल ओसवाल को स्टॉक में 16 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद

    कंपनी अब अपने मौजूदा प्रोडक्ट्स की बिक्री का विस्तार करने पर फोकस कर रही है। इसके साथ ही थेरेप्युटिक्स, बेबी केयर, हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, चाय और खाद्य पदार्थों के बाजारों पर भी फोकस कर रही है। मोतीलाल ओसवाल ने 660 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ डाबर पर अपनी 'खरीदारी' की रेटिंग बरकरार रखी है। ये लक्ष्य मूल्य इसके मौजूदा स्तर से लगभग 16 प्रतिशत अधिक है। वहीं आज सुबह 10.10 बजे बीएसई पर डाबर (Dabur) के शेयर 0.34 प्रतिशत ऊपर 567.05 रुपये पर कारोबार करते नजर आये।

    बाजार में कमजोर शुरुआत के बाद रिकवरी का मूड, इन चार स्टॉक्स में दांव लगाने कम समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

    प्रभुदास लीलाधर ने दिया 600 रुपये का टारगेट

    ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर का कहना है कि ग्रामीण बाजारों में रिकवरी से सेल्स ग्रोथ में तेजी आ सकती है। यह सेगमेंट 50 प्रतिशत रेवन्यू देता है। हमारा मानना ​​है कि बादशाह, बेवरेजेज में बढ़ते हुए अवसर, बेबी केयर में नये लॉन्च और ब्रांड एक्सटेंशन जैसी रणनीति से मीडियम टर्म में ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

    इसमें कहा गया है कि माल ढुलाई की लागत कम करने, कच्चे माल/डिब्बों कई विक्रेताओं से लेते हुए लागत में कटौती करने पर मुनाफे में बढ़ोत्तरी हो सकती है। प्रभुदास लीलाधर ने शेयर के लिए 600 रुपये का टारगेट रखा है।

    मॉर्गन स्टेनली की ओवरवेट रेटिंग

    विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि डाबर डबल डिजिट रेवन्यू ग्रोथ पर फोकस कर रही है। कंपनी वित्त वर्ष 2025 से 20 प्रतिशत से अधिक EBITDA मार्जिन और वित्त वर्ष 24 में 19.5 प्रतिशत मार्जिन बरकरार रखना चाहता है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 600 रुपये के लक्ष्य के साथ 'ओवरवेट' रेटिंग दी है।

    सीएलएसए ने कहा कि कंपनी का पूरे बाजार में अपने प्रोडक्ट्स की उपस्थिति बढ़ाने और ग्रोथ पर फोकस है। इसका हेल्थकेयर व्यवसाय डॉक्टर की सिफरिश पर निर्भर करेगा। डाबर के फूड और बेवरेज सेगमेंट में ग्रोथ देखने को मिल सकती है। सीएलएसए ने डाबर पर 620 रुपये के लक्ष्य के साथ 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।