उतार-चढ़ाव के बीच आज यानी 1 फरवरी को सेंसेक्स -निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने मे कामयाब रहे। बता दें कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया है। आज के कारोबार में मेटल, फार्मा और कैपिटल गुड्स स्टॉक्स में अच्छी बढ़त देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 848.40 अंक यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 58,862.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 237.00 अंक यानी 1.37 फीसदी की मजबूती के साथ 17,576.85 के स्तर पर बंद हुआ।