Get App

Budget 2022- आज इन 5 शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन, जानिए क्या रही वजह?

Budget 2022- उतार-चढ़ाव के बीच आज यानी 1 फरवरी को सेंसेक्स -निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने मे कामयाब रहे। आज के कारोबार में मेटल, फार्मा और कैपिटल गुड्स स्टॉक्स में अच्छी बढ़त देखने को मिली।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2022 पर 5:24 PM
Budget 2022- आज इन 5 शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन, जानिए क्या रही वजह?
आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

उतार-चढ़ाव के बीच आज यानी 1 फरवरी को सेंसेक्स -निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने मे कामयाब रहे। बता दें कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया है। आज के कारोबार में मेटल, फार्मा और कैपिटल गुड्स स्टॉक्स में अच्छी बढ़त देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 848.40 अंक यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 58,862.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 237.00 अंक यानी 1.37 फीसदी की मजबूती के साथ 17,576.85 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन रही सबसे ज्यादा हलचल

ITC | CMP: Rs 227.90 | आज इस शेयर में 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला। वित्त मंत्री ने आज पेश किए गए अपने बजट 2022 में सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट पर किसी टैक्स का एलान नहीं किया है। जिसका आज आईटीसी के शेयरों पर पॉजिटीव असर देखने को मिला। बताते चलें कि आईटीसी की आय में सिगरेट और तंबाकू का योगदान 40 फीसदी से ज्यादा है। बजट के पहले बाजार में अक्सर इस तरह की अटकलें रहती है कि कुछ हो या ना हो लेकिन सिगरेट और तंबाकु पर टैक्स बढ़ेगा ही लेकिन इस बार के बजट में ऐसा होता नहीं दिखा है।

Sun Pharma | CMP: Rs 891.90 । आज यह शेयर 7 फीसदी भागा। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2060 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में इसके 1760 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, इसके पिछले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का मुनाफा 1858 करोड़ रुपए पर रहा था।तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 9863 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि सीएनबीसी टीवी -18 के पोल में इसके 9549 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, इसके पिछले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की आय 8837 करोड़ रुपए पर रही थी। सीएलएसए ने इस स्टॉक की Buy रेटिंग बनाए रखते हुए 1,100 रुपये इसका टार्गेट दिया है। इसी तरह Citi ने इसका टार्गेट बढ़ा दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें