उतार-चढ़ाव के बीच आज यानी 1 फरवरी को सेंसेक्स -निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने मे कामयाब रहे। बता दें कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया है। आज के कारोबार में मेटल, फार्मा और कैपिटल गुड्स स्टॉक्स में अच्छी बढ़त देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 848.40 अंक यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 58,862.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 237.00 अंक यानी 1.37 फीसदी की मजबूती के साथ 17,576.85 के स्तर पर बंद हुआ।
आज इन रही सबसे ज्यादा हलचल
ITC | CMP: Rs 227.90 | आज इस शेयर में 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला। वित्त मंत्री ने आज पेश किए गए अपने बजट 2022 में सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट पर किसी टैक्स का एलान नहीं किया है। जिसका आज आईटीसी के शेयरों पर पॉजिटीव असर देखने को मिला। बताते चलें कि आईटीसी की आय में सिगरेट और तंबाकू का योगदान 40 फीसदी से ज्यादा है। बजट के पहले बाजार में अक्सर इस तरह की अटकलें रहती है कि कुछ हो या ना हो लेकिन सिगरेट और तंबाकु पर टैक्स बढ़ेगा ही लेकिन इस बार के बजट में ऐसा होता नहीं दिखा है।
Sun Pharma | CMP: Rs 891.90 । आज यह शेयर 7 फीसदी भागा। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2060 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में इसके 1760 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, इसके पिछले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का मुनाफा 1858 करोड़ रुपए पर रहा था।तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 9863 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि सीएनबीसी टीवी -18 के पोल में इसके 9549 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, इसके पिछले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की आय 8837 करोड़ रुपए पर रही थी। सीएलएसए ने इस स्टॉक की Buy रेटिंग बनाए रखते हुए 1,100 रुपये इसका टार्गेट दिया है। इसी तरह Citi ने इसका टार्गेट बढ़ा दिया है।
Tata Steel | CMP: Rs 1,166.55 | आज यह शेयर 7 फीसदी भागा है। बजट में इंफ्रा स्ट्रक्चर पर फोकस की खबर का असर इस स्टॉक पर पॉजिटीव पड़ा है। इंफ्रा स्ट्रक्चर पर फोकस से कंपनी के स्टील प्रोडक्शन में बढ़त की उम्मीद है। कंपनी के ईडी और सीएफओ Koushik Chatterjee ने सीएनबीसी टीवी18 से हुई एक बातचीत मे कहा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में होने वाली कोई भी अच्छी बात मेटल और स्टील सेक्टर के लिए अच्छा होगा।
Shree Cement | CMP: Rs 25,595 | आज यह शेयर भी 5 फीसदी से ज्यादा भागा है। एफएम ने 2022-23 के लिए कैपेक्स में भारी बढ़ोतरी का एलान किया है। वित्त मंत्री ने अगले वित्त वर्ष में इंफ्रा पर 7.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का एलान किया है जो पिछले बजटीय एलान से 5.5 लाख करोड़ रुपये यानी 35 फीसदी ज्यादा है। इस खबर के चलते आज सीमेंट शेयर जोश में रहे।
BPCL | CMP: Rs 379.35 | आज यह शेयर 4 फीसदी भागा है। 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए 2,805 करोड़ रुपए का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह एक साल पहले की अवधि से 47% की बढ़ोतरी है। तीसरी तिमाही के दौरान ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू 35% बढ़कर 1.17 ट्रिलियन रुपए हो गया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में 87,292 करोड़ रुपए था।