Stock In News Today: कोरोना की तीसरी लहर के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चौथा बजट पेश करेंगी। Booster For Growth Budget में निवेश बढ़ाने और रिफॉर्म को गति देने पर फोकस हो सकता है। सरकार PLI स्कीम का दायरा बढ़ा सकती है। हाउसिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को BIG PUSH मिल सकता है। ऐसे में शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
टाटा मोटर्स ने 31 दिसंबर 2021 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में नतीजे जारी करते हुए सूचित किया है कि इस अवधि में कंपनी को 1,516 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी को 2,906.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। Jaguar Land Rover बनानेवाली टाटा मोटर्स के कंसोलिडेटड आय में दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 4.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है औऱ यह 72,229 करोड़ रुपये पर रहा है।
बता दें कि दूसरी तिमाही में कंपनी को 4,441.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी को लगातार चौथी तिमाही में घाटा उठाना पडा है। कंपनी को सेमी कंडक्टर की शॉर्टेज से भारी नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि पूरी दुनिया की ऑटो इंडस्ट्रीज को हाल के दिनो में सेमी कंडक्टर की सप्लाई की कमी का सामना करना पड़ा है जिससे ऑटो इंडस्ट्रीज को भारी चोट पहुंची है।
दिसंबर में खत्म तिमाही में कंपनी का मुनाफा 40.9 फीसदी बढ़कर 6,143.08 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 4,359.11 करोड़ रुपये प्रॉफिट कमाया था। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) का ऑपरेशंस से रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 35 फीसदी बढ़कर 1,99,375.30 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,47,676.04 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी का कंसॉलिडेटेड इबिट्डा साल दर साल आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 10,773.63 करोड़ रुपये रहा। लेकिन कंपनी का मार्जिन 5.4 फीसदी घट गया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मार्जिन 6.62 फीसदी था।
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए 2,805 करोड़ रुपए का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह एक साल पहले की अवधि से 47% की बढ़ोतरी है। तीसरी तिमाही के दौरान ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू 35% बढ़कर 1.17 ट्रिलियन रुपए हो गया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में 87,292 करोड़ रुपए था।
तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 55 फीसदी घटकर 869 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि इसी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1923 करोड़ रुपये पर रहा था। बाजार जानकारों को उम्मीद थी कि तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2736 करोड़ रुपये पर रह सकता है। वहीं आय 16 फीसदी बढञकर 97153 करोड़ रुपये पर रही है।
तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2060 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में इसके 1760 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, इसके पिछले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का मुनाफा 1858 करोड़ रुपए पर रहा था।
तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 9863 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि सीएनबीसी टीवी -18 के पोल में इसके 9549 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, इसके पिछले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की आय 8837 करोड़ रुपए पर रही थी।
तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 176.6 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंपनी की आय 12 फीसदी बढी है वहीं मार्जिन 32.2% से बढ़कर 28.6% पर रही है।