Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमन कल यानी 1 फरवरी को अपना तीसरा यूनियन बजट पेश करने जा रही है जिसको लेकर बाजार में तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है। जानकारों का मानना है कि इस बजट में फर्टिलाइजर पॉलिसी, सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट पॉलिसी और कृषि सेक्टर के लिए आवंटन बढ़ाने जैसे मुद्दों पर फोकस रह सकता है।
IIFL Securities के अनुज गुप्ता ने कुछ ऐस स्टॉक सुझाए है जिनमें उनकी बजट के पहले खरीदारी की सलाह है। अनुज गुप्ता का कहना है कि एक अच्छा निवेशक ट्रिगर के पहले अच्छे स्टॉक्स में खरीदारी करता है। चूंकि बजट 2022 नियरटर्म में बाजार की दिशा तय करेगा। ऐसे में कृषि सेक्टर पर फंड क आवंटन बढ़ने, नई फर्टिलाइजर पॉलिसी आने और बाजार से जुड़े कुछ ऐलान आगे कुछ खास सेक्टरों और स्टॉक्स में जोश भर सकते है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर पॉलिसी सहित आईटी सेक्टर से जुड़े दूसरे एलान और तंबाकू पर ड्यूटी बढ़ाने जैसे फैसले भी सामने आ सकते है। जिसको ध्यान में रखते हुए अनुज गुप्ता ने ऐसे 10 स्टॉक सुझाए है जिनमें शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है।
आइए डालते है इनपर एक नजर ।
ITC: खरीदें- स्टॉपलॉस 208 रुपये, शॉर्ट टर्म लक्ष्य 232 रुपये
Jain Irrigation Systems: खरीदें- स्टॉपलॉस 36 रुपये, शॉर्ट टर्म लक्ष्य 49 रुपये
TCS- खरीदें- स्टॉपलॉस 3550 रुपये, शॉर्ट टर्म लक्ष्य 4000 रुपये
Wipro: खरीदें- स्टॉपलॉस 480रुपये, शॉर्ट टर्म लक्ष्य 630 रुपये
PNB : खरीदें- स्टॉपलॉस 35 रुपये, शॉर्ट टर्म लक्ष्य 50 रुपये
Bank of Baroda- खरीदें- स्टॉपलॉस 90 रुपये, शॉर्ट टर्म लक्ष्य 118 रुपये
Indian Bank: खरीदें- स्टॉपलॉस 142 रुपये, शॉर्ट टर्म लक्ष्य 175 रुपये
Godrej Agrovet- खरीदें 600 रुपये के आसपास- स्टॉपलॉस 490 रुपये, शॉर्ट टर्म लक्ष्य 600 रुपये
Deepak Fertilisers- खरीदें, स्टॉपलॉस 520 रुपये, शॉर्ट टर्म लक्ष्य 610 रुपये
Nagarjuna Fertilizers- खरीदें, स्टॉपलॉस 9 रुपये, शॉर्ट टर्म लक्ष्य 19 रुपये