Hot Stocks: शॉर्ट-टर्म में ये 3 शेयर करा सकते हैं अच्छा मुनाफा! चेक करें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस

Hot Stocks Today: शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव भरा कारोबार कर रहा है। इस बीच एक्सपर्ट्स ने निवेशकों के लिए 3 स्टॉक्स भी सुझाए हैं, जिन पर दांव लगाकर शॉर्ट-टर्म में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। इनमें से 2 शेयर पर 'Buy' रेटिंग, जबकि एक शेयर पर 'Sell' रेटिंग है

अपडेटेड Feb 29, 2024 पर 9:58 AM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks: मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर शॉर्ट-टर्म में 7% रिटर्न दे सकता है

Hot Stocks Today: शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव भरा कारोबार कर रहा है। भारी बिकवाली के बीच निफ्टी इंडेक्स 22,000 अंक से नीचे गिर गया, जो बढ़ती कमजोरी का संकेत है। हालांकि LKP सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, रूपक डे ने कहा कि डेली चार्ट पर निफ्टी अपने 21 दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) 21,948 अंक से ठीक ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। उन्होंने कहा कि अगर 21,950 से नीचे की ओर कोई अहम गिरावट आती है, तो यह फिर शॉर्ट-टर्म में इंडेक्स 21,800 के स्तर तक ले जा सकती है। वहीं इसके उलट, 21,950 से लगातार ऊपर कारोबार रहने पर इंडेक्स 22,100 की तरफ बढ़ सकता है।

इसके साथ ही रुपक डे ने निवेशकों के लिए 3 स्टॉक्स भी सुझाए हैं, जिन पर दांव लगाकर शॉर्ट-टर्म में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। इनमें से 2 शेयर पर 'Buy' रेटिंग, जबकि एक शेयर पर 'Sell' रेटिंग है।

1. मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज (Max Finacial Services)

इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1,010/1,030 रुपये है, जबकि स्टॉप लॉस 939 रुपये पर लगाने की सलाह है। शार्ट-टर्म में यह स्टॉक निवेशकों को 7 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। डेली चार्ट पर स्टॉक में डाउनवर्ड कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट देखने को मिला है। रिकवरी से पहले, स्टॉक को पिछले कंसॉलिडेशन स्तर के आसपास समर्थन मिला है। स्टॉक ने 21EMA फिर से हासिल कर लिया है, जो बुलिश रुझान के फिर से शुरू होने का संकेत है। ऊपर की ओर, यह स्टॉक 1,010/1,030 रुपये की ओर बढ़ सकता है।


Image1228022024

2. हैवेल्स इंडिया

इस शेयर में निवेश की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1585 रुपये है, जबकि स्टॉप लॉस 1,500 रुपये पर रखने की सलाह है। शॉर्ट-टर्म में यह शेयर निवेशकों को 3 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। डेली चार्ट पर स्टॉक ने स्विंग हाई ब्रेकआउट दिया है। इसके अलावा, स्टॉक लगातार अपने अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। यहां से ऊपर की ओर यह स्टॉक 1,585 रुपये की ओर बढ़ सकता है।

Image1328022024

3. टेक महिंद्रा (Tech Mahindra)

इस शेयर को बेचने की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1,220 रुपये है, जबकि स्टॉप लॉस 1,286 रुपये पर लगाने की सलाह दी गई है। शॉर्ट-टर्म में यह शेयर निवेशकों को 5 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। यह स्टॉक अपने हालिया कंसॉलिडेशन स्तर से नीचे गिर गया है। इसके अलावा स्टॉर अपने अहम शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज से भी नीचे कारोबार कर रहा है। नीचे की तरफ यह शेयर 1,220 रुपये की ओर बढ़ सकता है। वहीं ऊपर की ओर इसे 1,300 रुपये पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा।

Image1428022024

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

यह भी पढ़ें- Dividend Stocks: Oil India बांटेगी Q3 का रिकॉर्ड मुनाफा, डिविडेंड पर इस दिन होगा फैसला

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 29, 2024 9:58 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।