IPO: इन दिनों देश में आईपीओ की धूम मची हुई है। कई कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही है। इस बीच हिंडाल्को (Hindalco) से जुड़ी एक कंपनी अमेरिकी बाजार में अपना आईपीओ लेकर आने वाली है। हिंडाल्को की एक इकाई नोवेलिस इंक (Novelis Inc) ने बताया कि उसने प्रस्तावित IPO के लिए अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) को ड्राफ्ट सब्मिट कर दिए हैं। 20 फरवरी को एक बयान में कहा गया कि आम शेयरों की पेशकश नोवेलिस के एकमात्र शेयरधारक (हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एक इकाई) के जरिए किए जाने की उम्मीद है। नोवेलिस को बिक्री से कोई इनकम नहीं मिलेगी।