Get App

HDFC Bank के शेयर गिरने की क्या ये है असल वजह! मौजूदा लेवल पर क्या निवेश का मौका है

HDFC Bank के शेयरों में जो बिकावाली हो रही है, क्या उसकी कोई खास वजह है? साथ ही ये भी जानिए कि मौजूदा लेवल पर क्या आपको HDFC Bank के शेयरों में पैसा लगाना चाहिए?

Pratima Sharmaअपडेटेड Jan 25, 2024 पर 8:17 PM
HDFC Bank के शेयर गिरने की क्या ये है असल वजह! मौजूदा लेवल पर क्या निवेश का मौका है
HDFC Bank share price: एचडीएफसी बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद इसके शेयरों में भारी बिकवाली हुई है

HDFC Bank  Share Price: पिछले कुछ समय से HDFC Bank के शेयर भी लगातार टूट रहे हैं। तो क्या इसकी वजह भी FPI की तरफ से की गई बिकवाली है? क्या आपके दिमाग में ये बात आई थी कि FPI सेबी की शर्त पूरी नहीं कर पा रहे हैं इसलिए HDFC Bank के शेयरों से निकल रहे हैं। जब यही सवाल HDFC Bank से पूछा गया तो उसने तुरंत इससे इनकार किया। 25 जनवरी को HDFC Bank के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 1440.70 पैसे पर बंद हुए हैं। जबकि पिछले एक महीने में HDFC Bank के शेयर 14 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं। HDFC Bank ने सफाई देते हुए हमारे ग्रुप के चैनल CNBC-TV18 को बताया है कि ऐसा कोई सबूत नहीं है कि ज्यादा जानकारी देने से बचने के लिए FPI, HDFC Bank के शेयर बेच रहे हैं।

वैसे अगर हम FPI के ट्रेंड को देखें तो लगातार पाचवें दिन फॉरेन इनवेस्टर्स ने इंडियन मार्केट में शेयर बेचे हैं। इस महीने 24 जनवरी तक विदेशी निवेशकों ने टोटल 19,307 करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए हैं। जिसकी वजह से बाजार लाल रहा।

FPI को किसका है डर?

FPI को फिलहाल जो दो चीजें डरा रही हैं उनमें पहला तो सेबी की डिमांड है जिसमें वो ज्यादा जानकारी मांग रहा है। दूसरा ये है कि तीसरी तिमाही के नतीजों में इंडिया इंक का स्कोरकार्ड कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। आज शेयर बाजार में जो गिरावट आई उसकी एक ये बड़ी वजह रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें