HDFC Bank Share Price: पिछले कुछ समय से HDFC Bank के शेयर भी लगातार टूट रहे हैं। तो क्या इसकी वजह भी FPI की तरफ से की गई बिकवाली है? क्या आपके दिमाग में ये बात आई थी कि FPI सेबी की शर्त पूरी नहीं कर पा रहे हैं इसलिए HDFC Bank के शेयरों से निकल रहे हैं। जब यही सवाल HDFC Bank से पूछा गया तो उसने तुरंत इससे इनकार किया। 25 जनवरी को HDFC Bank के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 1440.70 पैसे पर बंद हुए हैं। जबकि पिछले एक महीने में HDFC Bank के शेयर 14 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं। HDFC Bank ने सफाई देते हुए हमारे ग्रुप के चैनल CNBC-TV18 को बताया है कि ऐसा कोई सबूत नहीं है कि ज्यादा जानकारी देने से बचने के लिए FPI, HDFC Bank के शेयर बेच रहे हैं।