HDFC Bank के शेयर गिरने की क्या ये है असल वजह! मौजूदा लेवल पर क्या निवेश का मौका है

HDFC Bank के शेयरों में जो बिकावाली हो रही है, क्या उसकी कोई खास वजह है? साथ ही ये भी जानिए कि मौजूदा लेवल पर क्या आपको HDFC Bank के शेयरों में पैसा लगाना चाहिए?

अपडेटेड Jan 25, 2024 पर 8:17 PM
Story continues below Advertisement
HDFC Bank share price: एचडीएफसी बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद इसके शेयरों में भारी बिकवाली हुई है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    HDFC Bank  Share Price: पिछले कुछ समय से HDFC Bank के शेयर भी लगातार टूट रहे हैं। तो क्या इसकी वजह भी FPI की तरफ से की गई बिकवाली है? क्या आपके दिमाग में ये बात आई थी कि FPI सेबी की शर्त पूरी नहीं कर पा रहे हैं इसलिए HDFC Bank के शेयरों से निकल रहे हैं। जब यही सवाल HDFC Bank से पूछा गया तो उसने तुरंत इससे इनकार किया। 25 जनवरी को HDFC Bank के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 1440.70 पैसे पर बंद हुए हैं। जबकि पिछले एक महीने में HDFC Bank के शेयर 14 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं। HDFC Bank ने सफाई देते हुए हमारे ग्रुप के चैनल CNBC-TV18 को बताया है कि ऐसा कोई सबूत नहीं है कि ज्यादा जानकारी देने से बचने के लिए FPI, HDFC Bank के शेयर बेच रहे हैं।

    वैसे अगर हम FPI के ट्रेंड को देखें तो लगातार पाचवें दिन फॉरेन इनवेस्टर्स ने इंडियन मार्केट में शेयर बेचे हैं। इस महीने 24 जनवरी तक विदेशी निवेशकों ने टोटल 19,307 करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए हैं। जिसकी वजह से बाजार लाल रहा।

    FPI को किसका है डर?


    FPI को फिलहाल जो दो चीजें डरा रही हैं उनमें पहला तो सेबी की डिमांड है जिसमें वो ज्यादा जानकारी मांग रहा है। दूसरा ये है कि तीसरी तिमाही के नतीजों में इंडिया इंक का स्कोरकार्ड कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। आज शेयर बाजार में जो गिरावट आई उसकी एक ये बड़ी वजह रही।

    बाजार गिरने के दूसरे कारणों को देखें तो ज्यादातर कंपनियों के नतीजे बाजार के अनुमान से फीके आ रहे हैं। एचडीएफसी बैंक समेत अधिकतर बैंकों के कारोबारी आंकड़ों ने निराश किया है। इसके चलते मार्केट पर बिकवाली का दबाव बना है।

    एक और बात अगर आप बाजार में नोटिस कर पा रहे हों तो वो ये है कि HDFC Bank जैसे हैवीवेट इंडेक्स में जबरदस्त सेलिंग होने से बाजार पर प्रेशर बढ़ा है। इसके शेयर हर दिन टूटते ही जा रहे हैं। भारी बिकवाली को देखते हुए जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार का मानना है कि HDFC Bank के शेयर निवेश करने के लिए बहुत सही भाव पर आ गए हैं।

    क्या करें निवेशक?

    जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार का मानना है कि HDFC Bank के शेयर निवेश करने के लिए बहुत सही भाव पर आ गए हैं। तो इन्हें एक मौका और देना चाहिए।

    एक और ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी HDFC Bank के शेयरों का टारगेट 2000 रुपए तय करते हुए इसे खरीदने की सलाह दी है। जेफरीज का मानना है कि HDFC Bank का कोर प्रॉफिट बिफोर टैक्स ग्रोथ और नेट प्रॉफिट बेहतर रहा है। रिटेल डिपॉजिट और लेंडिंग बेहतर होने का फायदा बैंक को जरूर मिलेगा।

    HSBC ने भी HDFC Bank के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। लेकिन इसका टारगेट प्राइस 2080 रुपए से घटाकर 1950 रुपए कर दिया है।

    इनक्रेड ने भी HDFC Bank के शेयरों को ADD करने की सलाह देते हुए इसका टारगेट प्राइस 2000 रुपए तय कर दिया है। इनक्रेड को भी बैंक के क्रेडिट ग्रोथ और मैनेजेबल डिपॉजिट्स की वजह से भरोसा है।

    DAM Capital ने भी HDFC Bank से ब्रेकअप करने की सलाह नहीं दी है। और इसे खरीदने की सलाह देते हुए इसका टारगेट प्राइस 2000 रुपए तय किया है।

    मोतीलाल ओसवाल ने भी HDFC Bank को खरीदने की अपनी सलाह बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 1950 रुपए तय किया है।

    आपको याद होगा कि कल हमने समीर अरोड़ा के पोर्टफोलियो के बारे में भी बताया था कि उन्होंने भी HDFC bank के शेयर बेचे नहीं हैं।

    Pratima Sharma

    Pratima Sharma

    First Published: Jan 25, 2024 7:10 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।