Multibagger Stocks: कुछ शेयर ऐसे होते हैं जिन्हें हर निवेशक अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहता है। ऐसा ही एक शेयर HDFC Bank का है। HDFC Bank के शेयरों ने आज 1725 रुपए का अपना ऑल टाइम हाई टच किया। इसके शेयरों ने 1650 रुपए का अपना ब्रेकआउट पार कर लिया है और अब उम्मीद है कि यह 1800 रुपए का लेवल टच कर सकता है। इस शेयर में लंबे समय से बने रहने वाले निवेशकों को काफी फायदा हुआ है।