क्या आपने 1 लाख रुपए से 1.7 करोड़ रुपए बनाए, इस शेयर ने 22 साल में दिया 16950% रिटर्न, जानिए नया टारगेट

15 अक्टूबर 1999 को इसके शेयर 9.82 रुपए पर थे और आज 1680 रुपए पर पहुंच गया है

अपडेटेड Oct 19, 2021 पर 5:55 PM
Story continues below Advertisement

Multibagger Stocks: कुछ शेयर ऐसे होते हैं जिन्हें हर निवेशक अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहता है। ऐसा ही एक शेयर HDFC Bank का है। HDFC Bank के शेयरों ने आज 1725 रुपए का अपना ऑल टाइम हाई टच किया। इसके शेयरों ने 1650 रुपए का अपना ब्रेकआउट पार कर लिया है और अब उम्मीद है कि यह 1800 रुपए का लेवल टच कर सकता है। इस शेयर में लंबे समय से बने रहने वाले निवेशकों को काफी फायदा हुआ है।

HDFC Bank की प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, पिछले एक महीने में इसने 8% का रिटर्न दिया है। इस दौरान HDFC Bank के शेयर 1559 रुपए से बढ़कर 1680 रुपए तक जा चुके हैं। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयर 1200 रुपए से बढ़कर 1680 रुपए तक पहुंच गए हैं। इस दौरान शेयरहोल्डर्स को 40% का रिटर्न मिला।

इसी तरह पिछले 5 साल में HDFC Bank के शेयर 635 रुपए से बढ़कर 1680 रुपए तक पहुंच गए हैं। इस दौरान निवेशकों को 165% का रिटर्न मिला। पिछले 22 साल का रिटर्न देखें तो जिनके पास यह शेयर है वो मालामाल हो चुके हैं। HDFC Bank का शेयर 15 अक्टूबर 1999 को 9.82 रुपए पर बंद हुआ था और अब इसका शेयर प्राइस 1680 रुपए पर पहुंच गया है। इस दौरान HDFC Bank के शेयरों ने 1.7 गुना यानी 16950% का रिटर्न दिया है।

बाजार में आज फिर नया HIGH, जानिये Centrum Broking के निलेश जैन कहां कर रहे हैं BUY

इस हिसाब से देखें तो अगर आपने 1999 में HDFC Bank के शेयरों में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज इसकी वैल्यू 1.70 करोड़ रुपए होती। वहीं अगर आपने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज इसकी वैल्यू 2.65 लाख रुपए होती।

बाजार के जानकारों के मुताबिक, HDFC Bank के शेयरों में आगे और तेजी आ सकती है। बैंक ने सितंबर तिमाही के नतीजे मजबूत दिए हैं जिससे आगे इसमें और तेजी आएगी। इसके साथ ही बैंक ने 1650 रुपए का अपना ब्रेकआउट भी तोड़ दिया है।

चॉइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर समीत बागड़िया ने कहा, "HDFC Bank ने हाल ही में 1650 रुपए का अपना ब्रेकआउट पार कर लिया है। अब इसे 1750-1800 रुपए के टारगेट के साथ खरीदा जा सकता है। साथ ही 1630 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाना ना भूले।"


सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 19, 2021 1:39 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।