Harshdeep Hortico IPO Listing: बागवानी से जुड़ी चीजें बनाने वाली हर्षदीप हॉर्टिको (Harshdeep Hortico) के शेयरों की आज BSE SME पर शानदार एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 131 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 45 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर 70 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 55 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Harshdeep Hortico Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर टूट गए। फिसलकर यह 66.50 रुपये (Harshdeep Hortico Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ है यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक अब 47.78 फीसदी मुनाफे में हैं।
Harshdeep Hortico IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
हर्षदीप हॉर्टिको का 19.09 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29-31 जनवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 131.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 213.53 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 181.95 गुना, खुदरा निवेशकों का 98.25 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 42.42 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
हर्षदीप हॉर्टिको इनडोर और आउटडोर इस्तेमाल के लिए गमले, होज पाइप और पानी के कनस्तर बनाकर बेचती है। हाल ही में इसने रोटो मोल्डेड आउटडोर फर्नीचर सेगमेंट में एंट्री मारी है। इसके भिवंडी और पुणे में दो प्लांट हैं और दिल्ली, पुणे और राजामुंडरी (आंध्र प्रदेश) में तीन स्टोर्स हैं। इसके अलावा हैदराबाद, कोलकाता, चंडीगढ़ और विशाखापत्तनम में चार डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी होती है।
हर्षदीप हॉर्टिको का कारोबार न सिर्फ भारत में बल्कि पूर्वी अफ्रीका के जिबूती, यूके और नेपाल जैसे देशों में फैला हुआ है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसे 27 हजार रुपये का शुद्ध घाटा और 4.89 लाख रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ। हालांकि इस वित्त वर्ष 2023-24 के शुरुआती चार महीने यानी अप्रैल-जून 2023 में इसे 1.77 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 30.60 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है। हालांकि इस पर 6.37 करोड़ रुपये का कर्ज भी है।