Paint shares : बाजार का फोकस पेंट सेक्टर पर फिर लौट आया है। दरअसल जैफरीज की ग्रासिम पर एक रिपोर्ट आई है जिसके मुताबिक पेंट सेक्टर में कॉम्पिटिशन बढ़ने वाला है। क्या है अपडेट इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ की हर्षदा सावंत ने कहा कि बाजार के पुराने 'रंग'बाजों में एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स, कंसाई नेरोलक, इंडिगो पेंट्स, एक्जो नोबल और शालीमार शामिल हैं। अब इस बाजार में दो और 'रंग'बाज ग्रासिम और JSW पेंट्स शामिल हो गए हैं।