Grasim share price : पेंट सेक्टर पर फिर लौटा बाजार का फोकस, 2 नए 'रंग'बाजों ने मचाई हलचल

रंगों के बाजार में कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है। इस सेक्टर में एक और दिग्गज कंपनी ग्रासिम के कदम रखने की तैयारी है। जेफरीज ने कहा है कि इस महीने ग्रासिम के पहले पेंट प्लांट के शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 2 और प्लांट कमीशन करेगी। इस सेक्टर के पुराने खिलाड़ियों में एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स, कंसाई नेरोलक जैसे दिग्गज शामिल हैं

अपडेटेड Feb 21, 2024 पर 6:24 PM
Story continues below Advertisement
ग्रासिम आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी है। इस ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने 24 अगस्त 2023 को हुए 76वें एजीएम में कहा था कि कंपनी का पेंट बाजार में दूसरा सबसे बड़ा प्लेयर बनने का लक्ष्य है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Paint shares : बाजार का फोकस पेंट सेक्टर पर फिर लौट आया है। दरअसल जैफरीज की ग्रासिम पर एक रिपोर्ट आई है जिसके मुताबिक पेंट सेक्टर में कॉम्पिटिशन बढ़ने वाला है। क्या है अपडेट इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ की हर्षदा सावंत ने कहा कि बाजार के पुराने 'रंग'बाजों में एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स, कंसाई नेरोलक, इंडिगो पेंट्स, एक्जो नोबल और शालीमार शामिल हैं। अब इस बाजार में दो और 'रंग'बाज ग्रासिम और JSW पेंट्स शामिल हो गए हैं।

    एशियन पेंट्स का रंग सबसे चोखा

    भारत में पेंट बाजार कमाई के रंगों से भरा है। इंडियन पेंट एसोसिएशन के आंकडों को मुताबिक भारत का पेंट बाजार वर्तमान में 62000 करोड़ रुपए का है। अगले 5 साल में ये 1 लाख करोड़ रुपए का हो जाएगा। भारत का पेंट बाजार में सजावटी पेंट का हिस्सा 70 फीसदी और इंडस्ट्रियल पेंट का हिस्सा 30 फीसदी है। इसमें एशियन पेंट्स का रंग सबसे चोखा है। डेकोरेटिव पेंट बाजार में इसकी 50-55 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके पास 65000 डीलर्स का नेटवर्क है।


    ग्रासिम की पेंट बाजार में एंट्री

    इस बीच रंगों के बाजार में एक और रंगबाज ग्रासिम की एंट्री की तैयारी है। जेफरीज रिपोर्ट ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि इस महीने इसके पहले पेंट प्लांट के शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 2 और प्लांट कमीशन करेगी। 12-15 महीने में 3 और प्लांट चालू होने की उम्मीद है। ग्रासिम ने पेंट बिजनेस के लिए 10,000 करोड़ रुपए के निवेश का एलान किया है। ग्रासिम ने अपने कुल कैपेक्स का 60 फीसदी इस पर खर्च किया है। अभी तक इसमें से करीब 6000 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। ग्रासिम के लिए जेफरीज ने खरीदारी की सलाह देते हुए 2300 रुपए का लक्ष्य दिया है।

    गौरतलब है कि ग्रासिम आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी है। इस ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने 24 अगस्त 2023 को हुए 76वें एजीएम में कहा था कि कंपनी का पेंट बाजार में दूसरा सबसे बड़ा प्लेयर बनने का लक्ष्य है। ग्रासिम के लिए पेंट बिजनेस नया ग्रोथ इंजन बनेगा।

    Market outlook : 6 दिन की तेजी के बाद मुनाफावसूली, जानिए 22 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

    कैसी रही शेयर की चाल

    ग्रासिम के शेयर की बात करें तो आज 21 फरवरी को एनएसई पर ये शेयर 1.75 रुपए यानी 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 2194 के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का लो 2,180.05 रुपए और दिन का हाई 2,222 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 765,529 शेयरों का रहा। कंपनी का मार्केट कैप 145,680 करोड़ रुपए है। ग्रासिम ने पिछले 1 हफ्ते में 5.49 फीसदी और 1 महीने में 5.42 फीसदी रिटर्न दिया है। 3 महीने में ये स्टॉक 10.95 फीसदी भागा है। 1 साल में इसने 34.34 फीसदी और तीन साल में 80.13 फीसदी रिटर्न दिया है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Feb 21, 2024 6:22 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।