Grasim Industries Share: शेयर मार्केट में इन दिनों काफी तेजी देखने को मिल रही है। इस बीच कई ऐसे भी स्टॉक्स हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को पिछले काफी टाइम से बढ़िया रिटर्न देना जारी रखा है। वहीं ऐसे ही कुछ स्टॉक्स पर ब्रोकरेज हाउस भी बुलिश बना हुए हैं और BUY रेटिंग भी दी है। इसमें Grasim Industries का शेयर भी शामिल है। पिछले एक महीने में शेयर ने 5% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 23% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
एक साल में दिया इतना रिटर्न
23 फरवरी 2024 को Grasim Industries का शेयर एनएसई पर 2190 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके साथ ही शेयर ने एक साल में निवेशकों को 40% का रिटर्न दिया है। वहीं इसका 52 वीक हाई प्राइज एनएसई पर 2244 रुपये है और इसका एनएसई पर 52 वीक लो प्राइज 1521 रुपये है। वहीं अब ब्रोकरेज हाउसेज के जरिए स्टॉक में BUY रेटिंग दी गई है।
ब्रोकरेज हाउस मोतिलाल ओसवाल का कहना है कि ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने 22 फरवरी को तीन स्थानों - पानीपत (हरियाणा), चेय्यर (तमिलनाडु) और लुधियाना (पंजाब) में अपने पेंट प्लांट का उद्घाटन किया। चामराजनगर (कर्नाटक), महाड (महाराष्ट्र) और खड़गपुर (पश्चिम बंगाल) में अन्य तीन प्लांट्स में निर्माण कार्य पूरे जोरों पर है और उन्हें वित्त वर्ष 2025 में चरणों में चालू किया जाएगा। GRASIM का पेंट व्यवसाय "बिरला ओपस" ब्रांड नाम से है। कंपनी ने 22 जनवरी 21 को 50 अरब रुपये की प्रारंभिक पूंजी परिव्यय के साथ पेंट व्यवसाय में प्रवेश की घोषणा की थी। हम वित्त वर्ष 24-26 के लिए अपने ईपीएस अनुमानों को काफी हद तक बरकरार रखते हैं। मोतिलाल ओसवाल ने Grasim Industries पर BUY रेटिंग दी है। इसके साथ ही इसके लिए 2670 रुपये का टारगेट फिक्स किया है।
वहीं ब्रोकरेज हाउस शेयरखान का कहना है कि ग्रासिम ने 10,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ औपचारिक रूप से पेंट्स व्यवसाय शुरू किया। इसका 1332 एमएलपीए क्षमता लक्ष्य वित्त वर्ष 2025 के अंत तक ट्रैक पर है, जबकि इसने इस बात पर प्रकाश डाला है कि अगले चरण में वृद्धिशील 500 एमएलपीए अतिरिक्त बहुत कम पूंजीगत व्यय पर किया जाएगा। वहीं ब्रोकरेज हाउश शेयरखान ने भी इस पर BUY रेटिंग दी है। इसके लिए शेयरखान की ओर से 2600 रुपये का टारगेट सुझाया गया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।