सरकार ने टेलीकॉम उपकरणों के लिए मंजूर की 12,000 करोड़ की PLI scheme

सरकार ने टेलीकॉम करपुरजों पर 12000 करोड़ रुपये की PLI स्कीम (प्रोडेक्शन लिकिंड इन्सेटिंव) का ऐलान किया है।

अपडेटेड Apr 11, 2023 पर 6:44 PM
Story continues below Advertisement

सरकार ने टेलीकॉम कलपुर्जों के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 12000 करोड़ रुपये की PLI स्कीम (प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव) का ऐलान किया है। आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि टेलीकॉम उपकरणों के लिए यह PLI स्कीम 1 अप्रैल 2021 से लागू होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जल्द ही लैपटॉप और आईपैड जैसे आईटी प्रोडक्टों के लोकल मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही एक योजना की घोषणा करेगी।

बता दें कि आज यूनियन कैबिनेट नें  देश में टेलिकॉम और नेटवर्क उपकरणों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए  PLI स्कीम को मंजूरी दे दी है।

कैबिनेट में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए केंद्रीय आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि सरकार को उम्मीद है कि टेलीकॉम सेक्टर में यह स्कीम लागू होने से अगले 5 वर्षों में इस सेक्टर में 244200 करोड़ रुपये का उत्पादन होगा और देश से 195360 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट हो सकेगा जबकि 40,000 नई नौकरियां सृजित होंगी और सरकार को 17 हजार करोड़ रुपये टैक्स के रुप में प्राप्त होंगे।


बता  दें कि देश में सालाना आधार पर 50,000 करोड़ रुपये के टेलीकॉम उपकरणों का इंपोर्ट होता है। कैबिनेट के इस निर्णय का मकसद देश में छोटे और मझोले उद्योगों को बढ़ावा देने और इंपोर्ट पर होनेवाले इस खर्चे को रोकना है।

इस PLI स्कीम के तहत मुख्य ट्रांसमिशन उपकरण,  Internोet of Things (IoT) के एक्सेस में काम आनेवाले उपकरण, स्वीच, राउटर, 4G/5G उपकरण, अगली पीढ़ी के रेडियो एक्सेस नेटवर्क से संबंधित उपकरण, वायरलेस उपकरण और एक्सेस एंड कस्टमर प्रिमाइसेस (CPE) उपकरण शामिल होगे।

इसमें सरकार की न्यूनतम निवेश, सेल्स मानकों को पूरा करने के लिए MSMEs को 1 से ज्यादा प्रोडक्ट कैटगरी में निवेश करने की सुविधा होगी।

 

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 17, 2021 3:53 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।