Global market : फरवरी सीरीज की मंथली एक्सपायरी के दिन ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों और डाओ फ्यूचर्स में नरमी नजर आ रही है। हालांकि गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। कल अमेरिकी इंडेक्सों में 0.50 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी। उधर बिट कॉइन तेजी में दिख रहा है। बिट कॉइन का भाव $60000 के पार निकल गया है। इस दाम 2021 की ऊंचाई के करीब पहुंच गए हैं।
कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाओ जोन्स तो लगातार तीसरे दिन गिरकर बंद हुआ था। बाजार को US के महंगाई के आंकड़ों का इंतजार है। US PCE प्राइस इंडेक्स के आंकड़े आज आएंगे। फरवरी में अमेरिकी बाजार की चाल पर नजर डालें तो इस अवधि में डाओ जोन्स 2 फीसदी, नैस्डेक 5 फीसदी और S&P 500 इंडेक्स 5 फीसदी भागा है।
US में कब घटेगी ब्याज दर?
इस बीच बोस्टन फेड बैंक की प्रेसिडेंट हैं सुसान कोलिन्स ने कहा है कि साल के अंत तक दरें घटने की उम्मीद है। उनका कहना है कि महंगाई साल के अंत तक 2 फीसदी पर आने की संभावना दिख रही है। वहीं, न्यूयॉर्क फेड के प्रेसिडेंट हैं जॉन विलियम्स ने कहा है कि फेड को अभी लंबा सफर तय करना है। इसी तरह अटलांटा के फेडरल के प्रेसिडेंट राफेल बॉस्टिक ने अपने एक बयान में कहा है कि यूएस फेड को दरें घटाने की जल्दी नहीं है।
इस बीच कच्चा तेल दबाव में दिख रहा है। क्रूड एक दिन में 2 फीसदी से ज्यादा गिरा है। वहीं, ब्रेंट का भाव 82 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है। WTI में भी 79 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। US में इन्वेंटरी बढ़ने से दबाव बना है। OPEC+ देश सप्लाई में कटौती जारी रख सकते हैं।
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 75.50 अंकों की बढ़त के साथ 21,960.00 पर नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई 183.49 अंक यानी करीब 0.47 फीसदी कमजोरी के साथ 38,965 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स की चाल सपाट दिख रही है। यह 3,139.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.67 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,853.96 के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि हांग कांग का हैंग सेंग 36.54 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 16,563.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.57 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। जबकि शंघाई कम्पोजिट 15.87 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 2,972.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।