Global market : वॉल स्ट्रीट पर छाई मायूसी, मजबूत प्रोड्यूसर प्राइस आंकड़ों ने दर में कटौती की उम्मीदों पर फेरा पानी

Global market: शुक्रवार को एसएंडपी 500 इंडेक्स 24.18 अंक या 0.49 फीसदी गिरकर 5,005.15 अंक पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 132.38 अंक या 0.83 फीसदी गिरकर 15,775.65 पर बंद हुआ। मजबूत प्रोड्यूसर प्राइस आंकड़ों की रिपोर्ट के बाद ट्रेजरी यील्ड बढ़ गई क्योंकि ट्रेडर्स का मानना है कि यूएस फेड दर में पहली कटौती को जून के बाद तक के लिए टाल सकता है

अपडेटेड Feb 17, 2024 पर 1:10 PM
Story continues below Advertisement
मजबूत कॉर्पोरेट आय और ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के प्रति बढ़ते उत्साह के कारण इस साल एसएंडपी 500 इंडेक्स चौथी बार 5,000 से ऊपर बंद हुआ

Global market : उम्मीद से ज्यादा मजबूत प्रोड्यूसर प्राइस आंकड़ों की रिपोर्ट के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें खत्म होने के बाद शुक्रवार को अमेरिकी शेयरों में गिरावट आई। नैस्डैक में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। श्रम विभाग की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि जनवरी में प्रोड्यूसर प्राइस आंकड़ों में उम्मीद से ज्यादा बढ़त हुई है। इससे यह आशंका पैदा हो रही है कि कई महीनों की ठंडक के बाद महंगाई बढ़ रही है। इस खबर के चलते लगातार 5 हफ्तों की बढ़त के बाद कल तीनों अहम इंडेक्सों में साप्ताहिक गिरावट देखने को मिली।

ये आंकड़े यूएस फेड को दरों में कटौती से पहले इंतजार करने के लिए मजबूर कर सकते हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में रिटेल महंगाई में बढ़त की रिपोर्ट ने इक्विटी बाजारों में बिकवाली का दबाव बढ़ा दिया था। हालांकि गुरुवार को जनवरी की खुदरा बिक्री में गिरावट ने दरों में कटौती की उम्मीद जगा दी थी।

मजबूत प्रोड्यूसर प्राइस आंकड़ों की रिपोर्ट के बाद ट्रेजरी यील्ड बढ़ गई क्योंकि ट्रेडर्स का मानना है कि यूएस फेड दर में पहली कटौती को जून के बाद तक के लिए टाल सकता है। BMO फेमिली ऑफिस के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफीसर कैरोल श्लीफ ने कहा, "इस हफ्ते महंगाई के आंकड़े निश्चित रूप से फेड को कम से कम गर्मियों तक दरों में कटौती करने से रोके रखेंगे। डेटा ऊबड़-खाबड़ हैं ये सीधी रेखा में नहीं है।"


शुक्रवार को एसएंडपी 500 इंडेक्स 24.18 अंक या 0.49 फीसदी गिरकर 5,005.15 अंक पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 132.38 अंक या 0.83 फीसदी गिरकर 15,775.65 पर बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 149.48 अंक या 0.39 फीसदी गिरकर 38,623.64 पर आ गया। कल अधिकांश मेगाकैप शेयरों में गिरावट आई, मेटा प्लेटफ़ॉर्म में 2.2 फीसदी की गिरावट आई और एसएंडपी 500 कम्युनिकेशन सर्विस इंडेक्स 1.56 फीसदी नीचे गिर गया।

निफ्टी 22,000 के ऊपर हुआ बंद, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

मजबूत कॉर्पोरेट आय और ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के प्रति बढ़ते उत्साह के कारण इस साल एसएंडपी 500 इंडेक्स चौथी बार 5,000 से ऊपर बंद हुआ। सेमीकंडक्टर उपकरण आपूर्तिकर्ता कंपनी एप्लाइड मैटेरियल्स के शेयरों में 6.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। एआई में इस्तेमाल किए जाने वाले एडवांस्ड चिप्स की मजबूत मांग के कारण दूसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर राजस्व की उम्मीद ने इस शेयर को पंख लगा दिए।

वल्कन मटेरियल्स (Vulcan Materials)में भी 5.2 फीसदी की तेजी देखने को मिली। पहली तिमाही में बड़े घाटे की संभावना जताए जाने के बाद रोकू 23.8 फीसदी गिर गया, जबकि क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनबेस ग्लोबल ने 2021 के बाद से अपना पहला तिमाही मुनाफा दर्ज करते हुए 8.8 फीसदी की छलांग लगाई। उधर डोरडैश में 8.1 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 17, 2024 1:10 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।