Gainers and Losers: ऐसे 6 स्टॉक्स जिसमें आज 19 फरवरी को दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers and Losers: बाजार लगातार पांचवें सत्र में हरे निशान में बंद हुआ। बेंचमार्क निफ्टी 22,187 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। 19 फरवरी को निफ्टी 81.60 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 22,122.30 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 281.52 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 72,708.16 पर बंद हुआ। लगभग 2,395 शेयरों में तेजी आई। जबकि 1,360 शेयरों में गिरावट आई

अपडेटेड Feb 19, 2024 पर 6:43 PM
Story continues below Advertisement
रेटिंग एजेंसी CRISIL का स्टॉक लगभग 10 प्रतिशत बढ़ गया। दिसंबर तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 33 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि की दर्ज करने के बाद कंपनी के शेयर में बढ़त दिखी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Gainers and Losers: बेंचमार्क निफ्टी 22,187 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बाजार लगातार पांचवें सत्र में हरे निशान में बंद हुआ। 19 फरवरी को सेंसेक्स 281.52 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 72,708.16 पर बंद हुआ। निफ्टी 81.60 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 22,122.30 पर बंद हुआ। लगभग 2,395 शेयरों में तेजी आई जबकि 1,360 शेयरों में गिरावट आई और 141 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में खरीदारी नजर आई। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में खरीदारी होती हुई दिखाई दी। यहां पर ऐसे 6 स्टॉक्स दे रहे हैं जिसमें आज सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला।

    1- RVNL

    कंपनी ने कहा कि उसकी ऑर्डर बुक बढ़कर 65,000 करोड़ रुपये हो गई। इसके बाद आरवीएनएल का स्टॉक 5.84 प्रतिशत बढ़ गया। एक निवेशक कॉल में कहा गया है कि सरकारी कंपनी मध्य एशिया और संयुक्त अरब अमीरात और पश्चिमी एशिया सहित ऑफ-शोर बाजारों में प्रोजेक्ट्स करने की योजना बना रही है।


    2- Schaeffler India

    शेफलर इंडिया के शेयरों में 1.44 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी ने तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 9.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 209.6 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। कमजोर ऑपरेटिंग नंबर्स की वजह से मुनाफा कमजोर रहा।

    3- MRPL

    मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी की। फरवरी में इसमें लगभग 60 प्रतिशत और जनवरी में कुल 33 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इस अब तक बढ़े हुए वॉल्यूम के साथ स्टॉक में 113 प्रतिशत की वृद्धि नजर आई है।

    Polycab का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, NAV Investment के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

    4- LIC

    कंपनी द्वारा 21,740 करोड़ रुपये के रिफंड ऑर्डर प्राप्त होने की घोषणा के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर 1.36 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए। रिफंड 2012-2019 अवधि के लिए था। कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि कुल रिफंड मूल्य 25,464 करोड़ रुपये है।

    5- CRISIL

    रेटिंग एजेंसी द्वारा दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 33 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि की दर्ज करने के बाद क्रिसिल स्टॉक लगभग 10 प्रतिशत बढ़ गया। अच्छे ऑपरेटिंग नंबर्स के कारण शुद्ध मुनाफा 210.1 करोड़ रुपये रहा। रेवन्यू सालाना आधार पर 11.6 प्रतिशत बढ़कर 917.7 करोड़ रुपये हो गया।

    6- Dr Reddy’s Laboratories

    डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयरों में 1.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कंपनी नोवार्टिस इंडिया में नोवार्टिस एजी की हिस्सेदारी हासिल करने की दौड़ में ये रिपोर्ट आने के बाद शेयर में बढ़त देखने को मिली। डॉ. रेड्डीज के मैनेजमेंट ने भी बार-बार डोमेस्टिक फोकस्ड पोर्टफोलियो हासिल करने में अपनी रुचि का संकेत दिया है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Feb 19, 2024 6:43 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।