Get App

Gainers and Losers: ऐसे 8 स्टॉक्स जिसमें 28 फरवरी को रही सबसे अधिक बढ़त या गिरावट

Indus Towers के शेयर में आज 1.08 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली। वोडाफोन आइडिया द्वारा इक्विटी और डेट के जरिए 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा के बाद इसमें तेजी नजर आई। शेयर में इस उम्मीद से तेजी आई कि जुटाए गए फंड में से कुछ का इस्तेमाल वोडाफोन आइडिया इंडस टावर्स को अपना कर्ज चुकाने के लिए करेगा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 28, 2024 पर 5:41 PM
Gainers and Losers: ऐसे 8 स्टॉक्स जिसमें 28 फरवरी को रही सबसे अधिक बढ़त या गिरावट
KEC International पर कारोबारी सत्र में मजबूत वॉल्यूम के साथ 3.8 प्रतिशत की तेजी आई। आज मासिक औसत 5 लाख की तुलना में 29 लाख शेयरों का कारोबार हुआ

Gainers and Losers: मंथली एक्सपायरी और जीडीपी डेटा से पहले चौतरफा बिकवाली के कारण बेंचमार्क इंडेक्सेस 28 फरवरी को एक प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 790.34 अंक या 1.08 प्रतिशत गिरकर 72,304.88 पर बंद हुआ। निफ्टी 247.10 अंक या 1.11 प्रतिशत गिरकर 21,951.20 पर बंद हुआ। आज के दिन लगभग 664 शेयरों में तेजी आई। जबकि 2,627 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 65 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में बिकवाली नजर आई। जबकि बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में बिकवाली रही। आज इन 8 स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट या बढ़त देखने को मिली।

इंडस टावर्स के शेयरों में 1.08 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वोडाफोन आइडिया द्वारा इक्विटी और डेट के जरिए 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा के बाद इसमें उछाल आया। शेयर में इस उम्मीद से तेजी आई कि जुटाए गए फंड में से कुछ का इस्तेमाल वोडाफोन आइडिया इंडस टावर्स को अपना कर्ज चुकाने के लिए करेगा।

2- Vodafone Idea

सब समाचार

+ और भी पढ़ें