Gainers and Losers: ऐसे 8 स्टॉक्स जिसमें 28 फरवरी को रही सबसे अधिक बढ़त या गिरावट

Indus Towers के शेयर में आज 1.08 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली। वोडाफोन आइडिया द्वारा इक्विटी और डेट के जरिए 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा के बाद इसमें तेजी नजर आई। शेयर में इस उम्मीद से तेजी आई कि जुटाए गए फंड में से कुछ का इस्तेमाल वोडाफोन आइडिया इंडस टावर्स को अपना कर्ज चुकाने के लिए करेगा

अपडेटेड Feb 28, 2024 पर 5:41 PM
Story continues below Advertisement
KEC International पर कारोबारी सत्र में मजबूत वॉल्यूम के साथ 3.8 प्रतिशत की तेजी आई। आज मासिक औसत 5 लाख की तुलना में 29 लाख शेयरों का कारोबार हुआ
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Gainers and Losers: मंथली एक्सपायरी और जीडीपी डेटा से पहले चौतरफा बिकवाली के कारण बेंचमार्क इंडेक्सेस 28 फरवरी को एक प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 790.34 अंक या 1.08 प्रतिशत गिरकर 72,304.88 पर बंद हुआ। निफ्टी 247.10 अंक या 1.11 प्रतिशत गिरकर 21,951.20 पर बंद हुआ। आज के दिन लगभग 664 शेयरों में तेजी आई। जबकि 2,627 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 65 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में बिकवाली नजर आई। जबकि बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में बिकवाली रही। आज इन 8 स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट या बढ़त देखने को मिली।

    1- Indus Towers

    इंडस टावर्स के शेयरों में 1.08 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वोडाफोन आइडिया द्वारा इक्विटी और डेट के जरिए 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा के बाद इसमें उछाल आया। शेयर में इस उम्मीद से तेजी आई कि जुटाए गए फंड में से कुछ का इस्तेमाल वोडाफोन आइडिया इंडस टावर्स को अपना कर्ज चुकाने के लिए करेगा।


    2- Vodafone Idea

    वोडाफोन आइडिया के शेयर में 13.88 प्रतिशत की गिरावट आई। नकदी संकट से जूझ रहे टेलीकॉम ऑपरेटर के निदेशक मंडल द्वारा 45,000 करोड़ रुपये जुटाने के फैसले के बाद इस स्टॉक में तेजी नजर आई।

    3- Zee

    जी के शेयरों में 6.44 प्रतिशत की गिरावट आई। मीडिया कंपनी ने कहा कि उसने रेगुलेटर संस्थाओं द्वारा कंपनी, उसके प्रोमोटर्स और प्रमुख मैनेजमेंट कर्मियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक पैनल का गठन किया है। इसके एक दिन बाद इसमें गिरावट आई।

    4- DreamFolks Services

    ड्रीमफॉक्स सर्विसेज का स्टॉक 4.96 प्रतिशत बढ़ गया। मोतीलाल ओसवाल द्वारा एयरपोर्ट सर्विसेस एग्रीगेटर पर "खरीदें" कॉल के साथ कवरेज शुरू करने के बाद स्टॉक में तेजी नजर आई। रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज में डीएफएस की 75 प्रतिशत से अधिक वॉल्यूम मार्केट हिस्सेदारी है। यह एयरपोर्ट के लाउंज के 100 प्रतिशत कवरेज वाली एकमात्र कंपनी है।

    बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने PFC, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा कम्युनिकेशन, पेट्रोनेट LNG के स्टॉक्स में लगाया दांव

    5- Wipro

    पिछले तीन महीनों में स्टॉक में तेजी के बाद कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने विप्रो की रेटिंग 'रिड्यूस' से घटाकर 'बिकवाली' कर दी। इसके बाद विप्रो के शेयरों में 2.94 प्रतिशत की गिरावट आई।

    6- Torrent Power

    टोरेंट पावर का स्टॉक 2.27 प्रतिशत गिर गया। कंपनी ने ऐलान किया कि उसे महाराष्ट्र के सोलापुर में ट्रांसमिशन सेगमेंट में एक प्रोजेक्ट मिला है। इसके बाद टोरेंट पावर के शेयर में गिरावट देखने को मिली।

    7- KEC International

    कारोबारी सत्र में मजबूत वॉल्यूम के साथ केईसी इंटरनेशनल के शेयरों में 3.8 प्रतिशत की तेजी आई। आज मासिक औसत 5 लाख की तुलना में 29 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। सीईओ विमल केजरीवाल ने CNBCTV18 से कहा कि कंपनी FY24 के लिए 20,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस हासिल करना चाहती है।

    8- Texmaco Rail

    कंपनी के बोर्ड द्वारा अपने प्रोमोटर्स और प्रोमोटर्स ग्रुप को कन्वर्टिबल वारंट के प्रीफरेंशियल इश्यू के जरिये से 150 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंजूरी दी गई। इसके बाद भी टेक्समैको रेल और इंजीनियरिंग स्टॉक में 4.33 प्रतिशत की गिरावट आई।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Feb 28, 2024 5:41 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।