Gainers and Losers: मंथली एक्सपायरी और जीडीपी डेटा से पहले चौतरफा बिकवाली के कारण बेंचमार्क इंडेक्सेस 28 फरवरी को एक प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 790.34 अंक या 1.08 प्रतिशत गिरकर 72,304.88 पर बंद हुआ। निफ्टी 247.10 अंक या 1.11 प्रतिशत गिरकर 21,951.20 पर बंद हुआ। आज के दिन लगभग 664 शेयरों में तेजी आई। जबकि 2,627 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 65 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में बिकवाली नजर आई। जबकि बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में बिकवाली रही। आज इन 8 स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट या बढ़त देखने को मिली।
इंडस टावर्स के शेयरों में 1.08 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वोडाफोन आइडिया द्वारा इक्विटी और डेट के जरिए 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा के बाद इसमें उछाल आया। शेयर में इस उम्मीद से तेजी आई कि जुटाए गए फंड में से कुछ का इस्तेमाल वोडाफोन आइडिया इंडस टावर्स को अपना कर्ज चुकाने के लिए करेगा।
वोडाफोन आइडिया के शेयर में 13.88 प्रतिशत की गिरावट आई। नकदी संकट से जूझ रहे टेलीकॉम ऑपरेटर के निदेशक मंडल द्वारा 45,000 करोड़ रुपये जुटाने के फैसले के बाद इस स्टॉक में तेजी नजर आई।
जी के शेयरों में 6.44 प्रतिशत की गिरावट आई। मीडिया कंपनी ने कहा कि उसने रेगुलेटर संस्थाओं द्वारा कंपनी, उसके प्रोमोटर्स और प्रमुख मैनेजमेंट कर्मियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक पैनल का गठन किया है। इसके एक दिन बाद इसमें गिरावट आई।
ड्रीमफॉक्स सर्विसेज का स्टॉक 4.96 प्रतिशत बढ़ गया। मोतीलाल ओसवाल द्वारा एयरपोर्ट सर्विसेस एग्रीगेटर पर "खरीदें" कॉल के साथ कवरेज शुरू करने के बाद स्टॉक में तेजी नजर आई। रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज में डीएफएस की 75 प्रतिशत से अधिक वॉल्यूम मार्केट हिस्सेदारी है। यह एयरपोर्ट के लाउंज के 100 प्रतिशत कवरेज वाली एकमात्र कंपनी है।
पिछले तीन महीनों में स्टॉक में तेजी के बाद कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने विप्रो की रेटिंग 'रिड्यूस' से घटाकर 'बिकवाली' कर दी। इसके बाद विप्रो के शेयरों में 2.94 प्रतिशत की गिरावट आई।
टोरेंट पावर का स्टॉक 2.27 प्रतिशत गिर गया। कंपनी ने ऐलान किया कि उसे महाराष्ट्र के सोलापुर में ट्रांसमिशन सेगमेंट में एक प्रोजेक्ट मिला है। इसके बाद टोरेंट पावर के शेयर में गिरावट देखने को मिली।
कारोबारी सत्र में मजबूत वॉल्यूम के साथ केईसी इंटरनेशनल के शेयरों में 3.8 प्रतिशत की तेजी आई। आज मासिक औसत 5 लाख की तुलना में 29 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। सीईओ विमल केजरीवाल ने CNBCTV18 से कहा कि कंपनी FY24 के लिए 20,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस हासिल करना चाहती है।
कंपनी के बोर्ड द्वारा अपने प्रोमोटर्स और प्रोमोटर्स ग्रुप को कन्वर्टिबल वारंट के प्रीफरेंशियल इश्यू के जरिये से 150 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंजूरी दी गई। इसके बाद भी टेक्समैको रेल और इंजीनियरिंग स्टॉक में 4.33 प्रतिशत की गिरावट आई।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)