Get App

Gainers and Losers: ऐसे 8 स्टॉक्स में जिसमें आज 20 फरवरी दिखी सबसे ज्यादा हलचल

Gainers and Losers: आज सेंसेक्स 349.24 अंक या 0.48 प्रतिशत ऊपर 73,057.40 पर बंद हुआ। निफ्टी 74.70 अंक या 0.34 प्रतिशत ऊपर 22,197.00 पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। इसकी वजह से बैंक निफ्टी 559 प्वाइंट चढ़कर 47,094 पर बंद हुआ। मिडकैप 63 प्वाइंट गिरकर 49,248 पर बंद हुआ

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 20, 2024 पर 6:19 PM
Gainers and Losers: ऐसे 8 स्टॉक्स में जिसमें आज 20 फरवरी दिखी सबसे ज्यादा हलचल
Zaggle Prepaid के शेयरों में 13.52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने घोषणा की कि उसने EaseMyTrip के साथ तीन साल के लिए करार किया है। जिसके बाद शेयरों में तेजी आई

Gainers and Losers: मंगलवार 20 फरवरी को सेंसेक्स 349.24 अंक या 0.48 प्रतिशत ऊपर 73,057.40 पर बंद हुआ। निफ्टी 74.70 अंक या 0.34 प्रतिशत ऊपर 22,197.00 पर बंद हुआ। आज बाजार में लगभग 1,661 शेयर बढ़े। जबकि 1,667 शेयर गिरे। आज 65 शेयर ऐसे रहे जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। इसकी वजह से बैंक निफ्टी 559 प्वाइंट चढ़कर 47,094 पर बंद हुआ। मिडकैप 63 प्वाइंट गिरकर 49,248 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में खरीदारी नजर आई। बैंक निफ्टी के 10 में से 8 शेयरों में खरीदारी रही। जानते हैं कौन से वे स्टॉक्स रहे जिसमें सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली।

1 - Marico

वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 27 फरवरी को दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने की घोषणा करने के बाद मैरिको के शेयरों में 1.91 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

2- PowerGrid

सब समाचार

+ और भी पढ़ें