Gainers and Losers: मंगलवार 20 फरवरी को सेंसेक्स 349.24 अंक या 0.48 प्रतिशत ऊपर 73,057.40 पर बंद हुआ। निफ्टी 74.70 अंक या 0.34 प्रतिशत ऊपर 22,197.00 पर बंद हुआ। आज बाजार में लगभग 1,661 शेयर बढ़े। जबकि 1,667 शेयर गिरे। आज 65 शेयर ऐसे रहे जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। इसकी वजह से बैंक निफ्टी 559 प्वाइंट चढ़कर 47,094 पर बंद हुआ। मिडकैप 63 प्वाइंट गिरकर 49,248 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में खरीदारी नजर आई। बैंक निफ्टी के 10 में से 8 शेयरों में खरीदारी रही। जानते हैं कौन से वे स्टॉक्स रहे जिसमें सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली।