Gainers and Losers: मंगलवार 20 फरवरी को सेंसेक्स 349.24 अंक या 0.48 प्रतिशत ऊपर 73,057.40 पर बंद हुआ। निफ्टी 74.70 अंक या 0.34 प्रतिशत ऊपर 22,197.00 पर बंद हुआ। आज बाजार में लगभग 1,661 शेयर बढ़े। जबकि 1,667 शेयर गिरे। आज 65 शेयर ऐसे रहे जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। इसकी वजह से बैंक निफ्टी 559 प्वाइंट चढ़कर 47,094 पर बंद हुआ। मिडकैप 63 प्वाइंट गिरकर 49,248 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में खरीदारी नजर आई। बैंक निफ्टी के 10 में से 8 शेयरों में खरीदारी रही। जानते हैं कौन से वे स्टॉक्स रहे जिसमें सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली।
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 27 फरवरी को दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने की घोषणा करने के बाद मैरिको के शेयरों में 1.91 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
कंपनी के बोर्ड द्वारा देश में इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स के कार्यान्वयन के लिए 656 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी देने के एक दिन बाद पावर ग्रिड स्टॉक में 4.36 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बर्नस्टीन ने 315 रुपये के लक्ष्य के साथ स्टॉक पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी।
ज़ी और सोनी मेगा मर्जर डील फिर से रिवाइव करने के लिए एक और प्रयास पर काम कर रहे हैं। ऐसी रिपोर्ट आने के बाद जी एंटरटेनमेंट का स्टॉक 6.67 प्रतिशत बढ़ गया।
कंपनी द्वारा उत्तरी अमेरिकी बाजार में 22 करोड़ डॉलर का अनुबंध हासिल करने के बाद रामकृष्ण फोर्जिंग्स के शेयरों में 1.84 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी द्वारा बैंक के लिए 2,050 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ 'खरीदारी' की रेटिंग देने के बाद एचडीएफसी बैंक का स्टॉक 2.53 प्रतिशत बढ़ गया। सिटी के एनालिस्ट बैंक की मजबूत और टिकाऊ फ्रेंचाइजी पर दांव लगा रहे हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा केवीएस मणियन को ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में फिर से नामित किए जाने के बाद फेडरल बैंक के शेयर में 5 प्रतिशत की गिरावट आई। बता दें कि फेडरल बैंक ने बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में श्याम श्रीनिवासन की जगह मनियन को नियुक्त करने के लिए शॉर्टलिस्ट किया था।
जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज के शेयरों में 13.52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने घोषणा की कि उसने ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड (EaseMyTrip) के साथ तीन साल के लिए करार किया है।
व्हर्लपूल ऑफ इंडिया का स्टॉक 3.67 प्रतिशत गिर गया। ऐसा तब हुआ जब व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के 3.2 करोड़ शेयर या 24.7 प्रतिशत इक्विटी का 1,280 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 4,039 करोड़ रुपये डील हुई।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)