Get App

Gainers and Losers: ऐसे 8 स्टॉक्स जिसमें आज 21 फरवरी को दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers and Losers: निफ्टी बुधवार 21 फरवरी को शुरुआती कारोबार में 22,249 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। लेकिन इस ब्राइट स्पॉट से मुनाफावसूली भी देखने को मिली। निफ्टी 142 अंक या 0.64 प्रतिशत गिरकर 22,055 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 434.31 अंक या 0.59 प्रतिशत गिरकर 72,623.09 पर बंद हुआ

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 5:53 PM
Gainers and Losers: ऐसे 8 स्टॉक्स जिसमें आज 21 फरवरी को दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
Zee Entertainment का शेयर 14.02 प्रतिशत लुढ़क गया। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया कि सेबी ने कंपनी से लगभग 241 मिलियन डॉलर की हेराफेरी पाई है जिसके बाद स्टॉक में बड़ी गिरावट देखने को मिली

Gainers and Losers: बुधवार 21 फरवरी को शुरुआती कारोबार में निफ्टी 22,249 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। यह सत्र का एकमात्र ब्राइट स्पॉट था। इसमें व्यापक आधार पर मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स 434.31 अंक या 0.59 प्रतिशत गिरकर 72,623.09 पर बंद हुआ। निफ्टी 142 अंक या 0.64 प्रतिशत गिरकर 22,055 पर बंद हुआ। आज लगभग 1,428 शेयरों में तेजी आई। जबकि 2,272 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। रियल्टी, PSU बैंक से जुड़े शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली नजर आई। यहां पर कुछ ऐसे स्टॉक्स दिये गये हैं जिसमें आज सबसे ज्यादा बढ़त या गिरावट देखने को मिली।

1- Paytm

पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का स्टॉक आज 5 प्रतिशत बढ़ गया। RBI द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ाई गई। एक्सिस बैंक के साथ एक समझौता हुआ। इन सबके चलते बर्नस्टीन से "आउटपरफॉर्म" कॉल मिलने के बाद लगातार तीसरे सत्र के लिए स्टॉक में ऊपरी सर्किट लगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें