Gainers and Losers: बुधवार 21 फरवरी को शुरुआती कारोबार में निफ्टी 22,249 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। यह सत्र का एकमात्र ब्राइट स्पॉट था। इसमें व्यापक आधार पर मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स 434.31 अंक या 0.59 प्रतिशत गिरकर 72,623.09 पर बंद हुआ। निफ्टी 142 अंक या 0.64 प्रतिशत गिरकर 22,055 पर बंद हुआ। आज लगभग 1,428 शेयरों में तेजी आई। जबकि 2,272 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। रियल्टी, PSU बैंक से जुड़े शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली नजर आई। यहां पर कुछ ऐसे स्टॉक्स दिये गये हैं जिसमें आज सबसे ज्यादा बढ़त या गिरावट देखने को मिली।
पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का स्टॉक आज 5 प्रतिशत बढ़ गया। RBI द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ाई गई। एक्सिस बैंक के साथ एक समझौता हुआ। इन सबके चलते बर्नस्टीन से "आउटपरफॉर्म" कॉल मिलने के बाद लगातार तीसरे सत्र के लिए स्टॉक में ऊपरी सर्किट लगा।
स्वान एनर्जी का स्टॉक 5.72 प्रतिशत गिर गया। कंपनी द्वारा 703.29 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर 4,000 करोड़ रुपये का क्वालीफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) जारी करने के एक दिन बाद स्टॉक लुढ़क गया।
कंपनी द्वारा पोलैंड में ऑप्टिकल फाइबर केबल मैन्युफैक्चरिंग कारखाना लगाकर यूरोप में रणनीतिक विस्तार की घोषणा के बाद एचएफसीएल का स्टॉक इंट्राडे में 3 प्रतिशत बढ़ गया। ये 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। स्टॉक ने कुछ बढ़त गंवा दी और 0.77 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ।
डीएलएफ के शेयरों में 2.73 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी डीएलएफ होम डेवलपर्स द्वारा गुरुग्राम में 1,241 करोड़ रुपये में जमीन खरीदने के लिए एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज और आईआरईओ प्राइवेट के साथ समझौता करने के बाद स्टॉक में बढ़त आई।
रेमंड का स्टॉक 5.52 प्रतिशत बढ़ गया। ग्रुप की रियल एस्टेट शाखा रेमंड रियल्टी द्वारा ठाणे के बाहर अपनी पहला प्रोजेक्ट 'द एड्रेस बाय जीएस, बांद्रा' के लॉन्च की घोषणा के एक दिन बाद स्टॉक चढ़ा।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के बाद ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 14.02 प्रतिशत की गिरावट आई। रिपोर्ट में कहा गया कि सेबी ने कंपनी से लगभग 241 मिलियन डॉलर की हेराफेरी पाई है। रिपोर्ट के अनुसार सेबी जी के वरिष्ठ अधिकारियों, इसके संस्थापकों सुभाष चंद्रा और उनके बेटे पुनीत गोयनका और कुछ बोर्ड सदस्यों से इस बारे में उनका पक्ष जानने लिए बातचीत कर रहा है।
7- Tourism Finance Corporation
टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के स्टॉक में 5 प्रतिशत की तेजी आई और अपर सर्किट लग गया। क्यूपिड प्रमोटर आदित्य कुमार हलवालसिया द्वारा कंपनी में 13 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के बाद ये उछाल नजर आया।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में लगभग 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। पीएसयू बैंक द्वारा 142.78 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर 3,000 करोड़ रुपये के क्वालीफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) की घोषणा के बाद ये उछाल दिखा।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)