Get App

Healthcare stocks: हेल्थ केयर स्टॉक्स पर म्यूचुअल फंड्स का आया दिल, KIMS,अल्केम लैबोरेट्रीज और अरबिंदो फार्मा टॉप पिक्स

Healthcare stocks: इस सेक्टर में रुचि इतनी बढ़ गई है कि नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की तरफ से कवर किए गए 11 म्यूचुअल फंड हाउसों में से 10 ने निफ्टी 200 इंडेक्स में अपने वेटेज के मुकाबले फार्मा और हेल्थकेयर पर ज्यादा फोकस किया है। नुवामा की रिपोर्ट से पता चला है कि निफ्टी 200 इंडेक्स में फार्मा और हेल्थकेयर का वेटेज 4.88 फीसदी है। जबकि 10 एमएफ हाउसों ने जून तक इस सेक्टर में अपने कुल आवंटन का 4.97 फीसदी से 10.67 फीसदी हिस्सा आबंटित किया था

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 15, 2023 पर 2:28 PM
Healthcare stocks: हेल्थ केयर स्टॉक्स पर म्यूचुअल फंड्स का आया दिल, KIMS,अल्केम लैबोरेट्रीज और अरबिंदो फार्मा टॉप पिक्स
सन फार्मा एनालिस्टों को अपने मजबूत स्पेशियालिटी बिजनेस के चलते पसंद है। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2024 में अनुसंधान और विकास खर्च को बढ़ाने की कंपनी के फैसले का भी बाजार ने स्वागत किया है

Healthcare stocks:म्यूचुअल फंड (एमएफ) की तरफ से जून महीने में भी हेल्थ केयर सेक्टर में भारी निवेश आया है। गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से म्यूचुअल फंड्स हेल्थ केयर सेक्टर में खूब निवेश कर रहे हैं। इससे पहले मई महीने में भी म्यूचुअल फंड्स ने इस सेक्टर में खूब निवेश किया था। एमके अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मंथली आंकड़ों के मुताबिक मई में म्यूचुअल फंड्स ने इस सेक्टर में 1900 करोड़ रुपये का निवेश किया था। मई में म्यूचुअल फंड्स के निवेश का सबसे बड़ा हिस्सा हेल्थ केयर सेक्टर में ही हुआ था।

जून में कुल एमएफ निवेश का सबसे बड़ा हिस्सा हेल्थ केयर में आया

इस सेक्टर में रुचि इतनी बढ़ गई है कि नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की तरफ से कवर किए गए 11 म्यूचुअल फंड हाउसों में से 10 ने निफ्टी 200 में अपने वेटेज के मुकाबले फार्मा और हेल्थकेयर पर ज्यादा फोकस किया है। नुवामा की रिपोर्ट से पता चला है कि निफ्टी 200 इंडेक्स में फार्मा और हेल्थकेयर का वेटेज 4.88 फीसदी है। जबकि 10 एमएफ हाउसों ने जून तक इस सेक्टर में अपने कुल आवंटन का 4.97 फीसदी से 10.67 फीसदी हिस्सा आबंटित किया था।

जून में स्मॉल और और मिड-कैप कंपनियों में सबसे ज्यादा तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें