Fonebox Retail IPO Listing: एपल-सैमसंग के स्मार्टफोन और एक्सेसरीज बेचने वाली फोनबॉक्स रिटेल (Fonebox Retail) के शेयरों की आज NSE SME पर शानदार एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 659 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 70 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर 200 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 185 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन (Fonebox Retail Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 210 रुपये (Fonebox Retail Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक 200 फीसदी मुनाफे में हैं।
Fonebox Retail IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
फोनबॉक्स रिटेल का 20.37 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-30 जनवरी तक खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 659.42 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 138.69 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 819.99 गुना, खुदरा निवेशकों का 886.32 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 29.10 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
फोनबॉक्स रिटेल अलग-अलग ब्रांड के स्मार्टफोन और उनके एक्सेसरीज बेचती है। यह वीवो, एपल, सैमसंग, ओप्पो, रियलमी, नोकिया, नार्जो, रेडमी, मोटोरोला, एलजी और माइक्रोमैक्स के स्मार्टफोन बेचती है। इसका कारोबार Fonebook और Fonebox के ब्रांड नाम से चलता है। स्मार्टफोन के अलावा यह टीसीएल, हायर, लॉयड, दैकिन, वोल्टास, एमआई, रियलमी और वनप्लस के लैपटॉप, वाशिंग मशीन, स्मार्ट टीवी, एसी, फ्रिज जैसे प्रोडक्ट्स बेचती है। यह ईएमआई सुविधा भी मुहैया कराती है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसकी सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 2.36 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। अगले ही वित्त वर्ष 2022 में यह बढ़कर 12.79 लाख रुपये पर पहुंच गया और फिर अगले वित्त वर्ष 2023 में यह बढ़कर 1.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब इस वित्त वर्ष की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में कंपनी को 1.55 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था।