Get App

Federal Bank पर क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय? इतना दिया है टारगेट

Federal Bank की ओर से पिछले एक साल में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है इसका 52 वीक हाई प्राइज एनएसई पर 166.35 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 121 रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 25, 2024 पर 10:50 PM
Federal Bank पर क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय? इतना दिया है टारगेट
Federal Bank पर बुलिश है ये ब्रोकरेज हाउस

Federal Bank Share Price: बैंकिंग सेक्टर में कई ऐसे शेयर मौजूद हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को धमाकेदार कमाई करवाई है। इनमें कई सरकारी तो कई गैर-सरकारी स्टॉक भी शामिल हैं। पिछले एक साल के अंदर कई बैंकों में शानदार तेजी देखने को मिली है। इनमें Federal Bank भी शामिल है। Federal Bank के निवेशकों को पिछले एक साल में स्टॉक में 18 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है। वहीं स्टॉक में हाल के दिनों में काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला था लेकिन ब्रोकरेज हाउस इस पर बुलिश बना हुआ है।

इतना है हाई

फेडरल बैंक की ओर से पिछले एक साल में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इसका 52 वीक हाई प्राइज एनएसई पर 166.35 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 121 रुपये है। इसके साथ ही 23 फरवरी 2024 को शेयर एनएसई पर 152.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। वहीं ब्रोकरेज हाउस फेडरल बैंक पर BUY रेटिंग दे रहे हैं।

रिसर्च रिपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें