बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में अभी तक सिर्फ HDFC Bank के शेयर ही पिट रहे थे। लेकिन आज एक ऐसा बैंकिंग शेयर फंस गया जिसमें अभी तक दमदार तेजी बनी हुई थी। इतना ही नहीं, यह भी माना जा रहा था कि आने वाले दिन में इस शेयर में आगे जबरदस्त तेजी आ सकती है। जी हां! आप बिल्कुल सही समझ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं फेडरल बैंक के बारे में। फेडरल बैंक के शेयरों में आज 5 फीसदी की गिरावट आई है। कारोबार के अंत में इसके शेयर 154.80 रुपए पर बंद हुए हैं। दिन भर के कारोबार के दौरान एक समय यह 153 रुपए के निचले लेवल तक चला गया था। जबकि आज का हाइएस्ट लेवल 155.60 रुपए था। फेडरल बैंक के शेयरों का 52 हफ्तों का हाई 165.80 रुपए और लो 121 रुपए है।