आज फरवरी एक्सपायरी से पहले बाजार में बिकवाली रही। निफ्टी, सेंसेक्स 1% से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा गिरावट एनर्जी, रियल्टी, मेटल इंडेक्स में रही। वहीं ऑटो, फार्मा, IT शेयरों में भी दबाव देखा गया। सेंसेक्स 790 प्वाइंट गिरकर 72,305 पर बंद हुआ। निफ्टी 247 प्वाइंट गिरकर 21,951 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 625 प्वाइंट गिरकर 45,963 पर बंद हुआ। जबकि मिडकैप 925 प्वाइंट गिरकर 48,089 पर बंद हुआ। वहीं बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने पीएफसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा कम्यूनिकेशंस और पेट्रोनेट एलएनजी के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः PFC
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि पीएफसी के स्टॉक में फरवरी की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 385 के स्ट्राइक वाली कॉल 16 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 30 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 9 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से अपोलो हॉस्पिटल्स के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 6200/6140 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 6450 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 6366 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया का चार्ट का चमत्कार शेयरः Tata Communication
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में टाटा कम्यूनिकेशंस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1921 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1880 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 2000 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
Geojit Financial के गौरांग शाह का मिडकैप फंडा स्टॉकः Petronet LNG
Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज पेट्रोनेट एलएनजी के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 274 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें लंबी अवधि तक बने रहने पर 350 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)