ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, एक हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

SPARC पर मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने 374 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 405 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Shoppers Stop पर प्रूडेंट ब्रोकिंग के प्रदीप होतचंदानी ने 769 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 850 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड Feb 19, 2024 पर 1:26 PM
Story continues below Advertisement
Dr Lal PathLabs पर एंजल वन के ओशो क्रिशन ने 2502 रुपये के लेवल पर 2580 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री, प्रूडेंट ब्रोकिंग के प्रदीप होतचंदानी और एंजल वन के ओशो क्रिशन के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स खरीदारी करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

    Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

    मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY SPARC


    अरुण कुमार मंत्री ने इसमें 374 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 405 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 366 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    प्रूडेंट ब्रोकिंग के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला शेयरः BUY Shoppers Stop

    प्रदीप होतचंदानी ने इस स्टॉक में 769 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 850 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 738 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    एंजल वन के ओशो क्रिशन का कमाईवाला स्टॉकः BUY Dr Lal PathLabs

    ओशो क्रिशन ने इस स्टॉक में 2502 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2460 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2580 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY EIL

    अरुण कुमार मंत्री ने इसमें 233 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 255 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 220 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    निफ्टी ने फिर से छुई नई ऊंचाई, दिग्गजों के सुझाये ये 4 स्टॉक्स खरीदने पर मिलेगा मोटा मुनाफा

    प्रूडेंट ब्रोकिंग के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला शेयरः BUY IOB

    प्रदीप होतचंदानी ने इस स्टॉक में 71 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 80 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 66 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    एंजल वन के ओशो क्रिशन का कमाईवाला स्टॉकः BUY Tata Chemicals

    ओशो क्रिशन ने इस स्टॉक में 982 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 960 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1020 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY IRFC

    अरुण कुमार मंत्री ने इसमें 161 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 178 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 156 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    प्रूडेंट ब्रोकिंग के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला शेयरः BUY IRCTC

    प्रदीप होतचंदानी ने इस स्टॉक में 951 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1020 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 920 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    एंजल वन के ओशो क्रिशन का कमाईवाला स्टॉकः BUY SBI Cards

    ओशो क्रिशन ने इस स्टॉक में 737 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 710 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 780 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    क्या हैं खेल के नियम

    ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

    इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Feb 19, 2024 1:26 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।