ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, एक हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
HPCL पर प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत ने 523 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 545 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Dixon Technology पर पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे ने 6987 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 7300 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत, पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे और 5Paisa.com के रुचित जैन के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अरुण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 13.4% का निगेटिव रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर प्रदीप होतचंदानी के सुझाये स्टॉक्स ने 0.18% का निगेटिव रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर ओशो क्रिशन के सुझाये स्टॉक्स ने 4% का निगेटिव रिटर्न दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत का कमाईवाला स्टॉकः BUY HPCL
शिल्पा राउत ने इसमें 523 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 545 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 517 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 6987 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 7300 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 6725 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
5Paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला स्टॉकः BUY Power Grid
रुचित जैन ने इस स्टॉक में 289 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 280 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 310 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत का कमाईवाला स्टॉकः BUY GMR Airports
शिल्पा राउत ने इसमें 88 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 92 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 85 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे का कमाईवाला शेयरः BUY Coal India
हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 446 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 475 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 430 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
5Paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला स्टॉकः BUY Petronet LNG
रुचित जैन ने इस स्टॉक में 285 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 277 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 308 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत का कमाईवाला स्टॉकः BUY GAIL
शिल्पा राउत ने इसमें 181 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 194 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 177 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे का कमाईवाला शेयरः BUY Escorts Kubota
हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 2865 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 2750 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 2950 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
5Paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला स्टॉकः BUY ICICI Lombard
रुचित जैन ने इस स्टॉक में 1652 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1600 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1750 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।